उत्तराखण्डधर्म-कर्मपिथौरागढ़

आदि कैलाश यात्रा के आठवें दल का पिथौरागढ़ में हुआ भव्य स्वागत

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़। पर्यटक आवास गृह  पिथौरागढ़ में आदि कैलाश यात्रा आठवें दल के पहुंचने पर कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में निगम कर्मचारियों ने माला पहनाकर व जूस पिलाकर यात्रियों का स्वागत किया। प्रातः यात्रीयो ने शिव मंदिर में पूजा अर्चना की।

 दिनेश गुरुरानी ने यात्रियों को हिमालय बचाओ अभियान के तहत शपथ दिलाई । उनके द्वारा यात्रियों को उच्च हिमालय क्षेत्र में गुंजी कालापानी नाभीढांग व जौलिगकौग में पौधारोपण हेतु पौधे दिए गए। यात्रियों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि वह हिमालय क्षेत्र से कूड़ा इकट्ठा कर उसको धारचूला लाकर उसका निस्तारण करेंगे।

यह भी पढ़ें -  बाइक से सड़क पर आ गिरी युवती, डंपर की चपेट में आने से मौत

 साथ ही साथ उनके द्वारा दिए गए पौधों का पौधारोपण करेंगे। यात्रा पूरी करने के बाद अपने घर पर भी पौधा रोपण करेंगे ।यात्रा दल में 9 महिलाएं व 9 पुरुष शामिल है। इधर दिनेश गुरु रानी ने बताया कि आदि कैलाश यात्रा  के सातवें दल के यात्रियों के द्वारा उच्च हिमालय क्षेत्र मे पौधारोपण किया गया।

यह भी पढ़ें -  दारू पार्टी कर रहे युवकों में विवाद, युवक को होटल की छत से नीचे फेंका
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24