उत्तराखण्डउधमसिंह नगरक्राइम

घर में लगी आग में जलकर शिक्षिका की मौत, पुलिस ने पति से शुरू की पूछताछ

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के कौशल्या कॉलोनी में 52 वर्षीय शिक्षिका सुषमा पंत की संदिग्ध परिस्थितियों में आग में जलने से मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी है।

मूलरूप से अल्मोड़ा की रहने वाली और हाल में कौशल्या फेस-2 की निवासी सुषमा पंत, किच्छा स्थित सरकारी स्कूल में शिक्षिका थीं। बताया जा रहा है कि वह घर पर अकेली थीं और उनके साथ यूपी निवासी विवाहित अजय मिश्रा लगभग 14-15 साल से केयरटेकर के रूप में रह रहे थे। अजय मिश्रा दक्ष चौराहे पर होटल चलाते हैं।

यह भी पढ़ें -  मौसम विभाग की चेतावनी: उत्तराखंड के इन जिलों में तेज बारिश के आसार

घटना वाले दिन मंगलवार सुबह सुषमा घर पर थीं, जबकि अजय सवा सात बजे मुख्य गेट पर ताला लगाकर होटल चले गए। इसी दौरान सुषमा ने घर के बाहर से गुलाब के फूल पूजा-पाठ के लिए तोड़े। दोपहर में जब अजय घर लौटे और दरवाजा अंदर से बंद देखा, तो उसने उसे धक्का देकर खोला। अंदर उसे सुषमा की जली हुई लाश मिली, जिससे शोर मच गया। आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए, और सोसायटी के अध्यक्ष सुरेंद्र गंगवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ें -  कुमाऊं कमिश्नर की रिपोर्ट के बाद बदला प्लान, सड़क चौड़ीकरण में आई नरमी

सूचना मिलने पर एसएसआई नवीन बुधानी, एसआई नवीन जोशी, एएसएसआई मोहन जोशी और फोरेंसिक टीम के प्रभारी सत्य प्रकाश रायपा पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने स्थल से साक्ष्य संकलित किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

स्थानीय लोगों ने अजय मिश्रा पर सुषमा को जलाकर मारने का आरोप लगाया है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि मामला संदिग्ध है। अजय मिश्रा से पूछताछ जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि घटना हत्याकांड है या आत्महत्या।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री ने की घोषणाः वन्यजीव हमलों से मौत पर अब मिलेगा 10 लाख का मुआवज़ा
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group