तराई का सबसे बड़ा ड्रग माफिया बनबसा में गिरफ्तार, लाखों की स्मैक बरामद
बनबसा। तराई के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर व इनामी ड्रग माफिया को चम्पावत पुलिस व एसओजी टीम 50 लाख की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम को आईजी ने 10 हजार व एसपी ने पांच हजार का ईनाम देने की घोषणा की।
एसपी देवेंद्र पींचा ने बनबसा थाने में मीडिया से बात करते हुए बताया कि उत्तराखण्ड को वर्ष 2025 तक नशा मुक्त बनाये को लेकर चलाए जा रहे आपरेशन क्रैक डाउन के तहत पुलिस लगातार अभियान चला रही है। सोमवार को आनन्दपुर स्थित हुड्डी नदी के पास के मैदान से थाना बनबसा पुलिस एवं एसओजी टीम ने संयुक्त चैकिंग के दौरान तराई के सबसे बड़े स्मैक तस्कर चमकौर सिह उर्फ चमकी पुत्र स्व. गुरदयाल सिह उम्र करीब 30 वर्ष निवासी ग्राम विडौरा मझोला थाना नानकमत्ता जिला ऊधम सिंह नगर को 260 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया। अभियुक्त के खिलाफ बनबसा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार अभियुक्त चमकौर सिह उर्फ चमकी तराई क्षेत्र में नशे का कुख्यात तस्कर है। वह लंबे समय से नशा एवं अन्य अवैध कार्यो में संलिप्त है। अभियुक्त के विरुद्ध 02 दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। चमकौर सिंह थाना नानकमत्ता में हिस्ट्रीशीटर भी है। साथ ही थाना बनबसा में वांछित व 5000. रुपये का ईनामी अपराधी है। उसके खिलाफ थाना नानकमत्ता, पंतनगर, बनबसा में कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस टीम में सीओ अविनाश वर्मा, एसओ बनबसा लक्ष्मण सिह जगवाण, एसओजी प्रभारी सुरेन्द्र सिंह खड़ायत, एसआई कैलाश चंद्र जोशी, हे. कानि. मतलूब खान, कांस्टेबल उमेश राज, विनोद जोशी, नवल किशोर, गिरीश भट्ट, हे.कानि. शैलेन्द्र राणा, कांस्टेबल पवन कुमार, सीपी जगदीश कन्याल, सीपी शैलेन्द्र सिह, कांस्टेबल जल पुलिस विनोद यादव शामिल रहे।