उत्तराखण्डक्राइमखेलहल्द्वानी

38वें राष्ट्रीय खेलों में ताइक्वांडो मैच फिक्सिंग और मेडल का भी घपला, IOA  की कड़ी कार्रवाई

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों के दौरान ताइक्वांडो प्रतियोगिता में मेडल खरीदने और मैच फिक्सिंग का मामला सामने आया है, जिसे लेकर इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) ने तुरंत कार्रवाई की। IOA ने ताइक्वांडो के डायरेक्टर ऑफ कंपटीशन (DOC) प्रवीण कुमार को उनके पद से हटा दिया और उनकी जगह दिनेश कुमार को नियुक्त किया। यह घोटाला खेलों के आयोजन से ठीक पहले ही उजागर हुआ, जिसके बाद IOA ने मामले की गहन जांच शुरू की।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड पंचायतों के प्रशासकों के वित्तीय अधिकारों पर शासन का स्पष्ट आदेश

38वें राष्ट्रीय खेलों की ताइक्वांडो प्रतियोगिता हल्द्वानी में हो रही है। इसके शुरू होने से पहले ही मैच फिक्सिंग और मेडल खरीदने के आरोप लगे। IOA की गेम टेक्निकल कंडक्ट कमेटी (GTCC) की जांच में पाया गया कि कुछ अधिकारियों ने पहले ही मेडल के परिणाम तय कर लिए थे। गोल्ड मेडल के लिए 3 लाख रुपये, सिल्वर मेडल के लिए 2 लाख रुपये, और ब्रॉन्ज मेडल के लिए 1 लाख रुपये की कीमत तय की जा रही थी।

यह भी पढ़ें -  इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल, हत्या और लूट समेत 27 मामलों में था वांछित

 इसके साथ ही, यह भी सामने आया कि कुछ अधिकारियों ने खेलों के स्वयंसेवकों के चयन में भी हेरफेर किया और कई राज्य संघों के पदाधिकारियों तथा उपकरण विक्रेताओं को अनुचित तरीके से नामित किया। जांच के दौरान यह भी पता चला कि भारतीय ताइक्वांडो महासंघ (Taekwondo Federation of India) के कुछ अधिकारियों ने पहले ही 16 में से 10 भार वर्गों के परिणाम तय कर लिए थे, जिससे खिलाड़ियों की मेहनत के मुकाबले पैसों का असर साफ नजर आ रहा था।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में हिस्ट्रीशीटर की आत्महत्या से क्षेत्र में सनसनी

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group