अल्मोड़ाउत्तराखण्डमौत

ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी की गोली चलने से संदिग्ध मौत

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा। पुलिस लाइन में तैनात एक कांस्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। आनन फानन में सिपाही को जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

जानकारी के मुताबिक, बागेश्वर निवासी कांस्टेबल सुंदर शाही अल्मोड़ा पुलिस लाइन में तैनात थे। बताया जा रहा है कि रविवार सुबह उन्होंने रात की ड्यूटी में तैनात अन्य पुलिस कर्मी से चार्ज लिया। कुछ देर बाद ही मौके से गोली चलने की आवाज आई। आवाज सुनकर आस-पास के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो कांस्टेबल सुंदर शाही अचेतावस्था में जमीन पर पड़े थे। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में लोकायुक्त गठन: 12 साल बाद भी इंतजार, धामी से उम्मीदें जगीं

सूचना के बाद एसएसपी देवेंद्र पींचा और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसएसपी ने कहा कि सिपाही को गोली लगी है या फिर उसने खुद को गोली मारी है, यह जांच का विषय है। फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। इस घटना से पुलिस विभाग में अफरा-तफरी का माहौल है।

यह भी पढ़ें -  आईजी के ट्रांसफर रुके पुलिसकर्मियों को तीन दिन में रिलीव करने के निर्देश
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24