उत्तराखण्डधर्म-कर्मनैनीताल

सुरेश रैना ने कैंची धाम में किए  बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन 

ख़बर शेयर करें -

भवाली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने मंगलवार को उत्तराखंड के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कैंची धाम पहुंचकर बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन किए। रैना ने मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया और ध्यान भी लगाया। 

कैंची धाम के मंदिर समिति के प्रबंधक प्रदीप साह भैय्यू ने सुरेश रैना का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें मंदिर की इतिहास और महत्ता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। रैना ने भी मंदिर समिति के पदाधिकारियों से बाबा नीब करौरी महाराज के जीवन और उनके कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में पलायन की रोकथाम के लिए बने अल्प, लघु और दीर्घकालिक योजनाः धामी

मीडिया से बातचीत में सुरेश रैना ने कहा, “मुझे बाबा नीब करौरी महाराज में बहुत आस्था है और मैं लंबे समय से यहां आना चाहता था। आज मेरा यह सपना पूरा हुआ है। बाबा के दर्शन करने से मुझे बहुत शांति मिली है।”  

सुरेश रैना के कैंची धाम पहुंचने की खबर फैलते ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। कई भक्तों ने रैना के साथ सेल्फी और तस्वीरें खींची। स्थानीय दुकानदारों ने भी उनका स्वागत किया।  

यह भी पढ़ें -  यमुनाघाटी पहुंचे मुख्यमंत्री ने विकास को लेकर की कई अहम घोषणाएं

कैंची धाम उत्तराखंड का एक प्रमुख धार्मिक स्थल है, जहां बाबा नीब करौरी महाराज की समाधि स्थित है। बाबा नीब करौरी महाराज को एक महान संत और योगी के रूप में पूजा जाता है। यहां देश-विदेश से श्रद्धालु उनके दर्शन के लिए आते हैं।

सुरेश रैना भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज हैं, जिन्होंने भारतीय टीम के लिए कई यादगार पारियां खेली हैं। उन्हें अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है।

यह भी पढ़ें -  केदारनाथ धाम के कपाट भैय्यादूज पर विधि-विधान के साथ बंद
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group