उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

छात्र को पिस्तौल से खेलना पड़ा भारी, दोस्त गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र में एक छात्र को गोली लगने के मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है। बीएससी छात्र शशिशेखर यादव की गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती होने के बाद मामले को आत्महत्या का प्रयास माना जा रहा था। लेकिन पुलिस जांच में सामने आया कि गोली उसके साथी शशिरंजन ने गलती से चलाई थी। पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है।

झारखंड निवासी शशिशेखर यादव प्रेमनगर के कोटरा संतौर में एक पेइंग गेस्ट में रहकर बीएससी की पढ़ाई कर रहा था। 16 अप्रैल की शाम उसके सिर में गोली लगने की सूचना पर साथी छात्रों ने उसे प्रेमनगर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे गंभीर हालत के चलते दून अस्पताल और फिर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें -  यहां हुआ हादसाः तेज बहाव में बह गई कार, चार लोग लापता

प्रारंभिक जांच में शशिरंजन नामक छात्र ने दावा किया कि शशिशेखर ने प्रेम प्रसंग में असफल होकर खुद को गोली मार ली। उसने यह भी कहा कि वह सिगरेट लेने बाहर गया था और लौटने पर शशिशेखर को घायल हालत में पाया।

पुलिस ने जब मामले की गहराई से जांच की तो कॉल डिटेल, मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज से साफ हो गया कि शशिरंजन घटना के वक्त कमरे में ही मौजूद था। इसके बाद जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने असली सच्चाई स्वीकार कर ली।

शशिरंजन ने बताया कि दोनों दोस्त फिल्मी अंदाज में एक-दूसरे पर पिस्तौल तानकर मजाक कर रहे थे। इसी दौरान उसने पिस्तौल को कॉक कर मैगजीन निकाल दी और यह समझकर ट्रिगर दबा दिया कि पिस्तौल खाली है। लेकिन चैंबर में फंसी गोली चल गई और सीधे शशिशेखर के सिर में जा लगी।

यह भी पढ़ें -  चारधाम यात्रा की तैयारियां पूरी, सरकार ने जारी किया इतने करोड़ का बजट

घबराहट में शशिरंजन ने पिस्तौल और गोली का खोखा अलमारी में छिपा दिया और अपने दोस्त आरिफ को बुलाकर घायल को अस्पताल पहुंचाया। पूछताछ के दौरान वह प्रेम प्रसंग की झूठी कहानी दोहराता रहा, लेकिन जब पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर सवाल किए, तब वह टूट गया।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि शशिशेखर के परिजनों की शिकायत पर आरोपी शशिरंजन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। बरामद पिस्तौल और खोखा फोरेंसिक जांच के लिए भेजे गए हैं। मामले की विस्तृत जांच अभी जारी है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः भवन में मरम्मत के दौरान हादसा, ठेकेदार की मौत

शशिशेखर की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। वह एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है और डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group