उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

चोरी का अजीब मामला: शराब पीकर घर में घुसे चोर, एक सोता मिला

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में चोरी की एक अनोखी घटना सामने आई है। हरिद्वार जिले के रुड़की में दो चोर एक बंद पड़े मकान में शराब पीकर घुसे, लेकिन नशे के कारण एक चोर वहीं पर बेहोश हो गया, जबकि उसका साथी लाखों रुपये की ज्वेलरी और नकदी लेकर फरार हो गया। मकान मालिक के घर लौटने पर यह चोर नशे की हालत में पकड़ा गया और पुलिस को सूचित किया गया।

यह घटना रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के जादूगर रोड पर स्थित मयंक गोयल के मकान में हुई। 28 दिसंबर को मयंक गोयल अपने परिवार के साथ उत्तर प्रदेश के चंदौसी कस्बे गए हुए थे। 30 दिसंबर की रात जब वे घर लौटे, तो देखा कि घर का सामान बिखरा हुआ था। घर के अंदर जाकर उन्हें एक चोर नशे की हालत में पड़ा हुआ मिला।

यह भी पढ़ें -  दिल्ली से लौट रही बस ट्राली से टकराई, चालक की मौत

चोर के पास से 10 हजार रुपये की नकदी और सोने की चेन मिली। पूछताछ में उसने बताया कि उसका साथी बाकी ज्वेलरी और नकदी लेकर फरार हो गया है। चोर ने पुलिस को बताया कि वे खिड़की की लोहे की ग्रिल तोड़कर घर में घुसे थे। पुलिस को सूचित करने के बाद, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक चोर को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें -  यहां कलयुगी पुत्रों ने कर दी पिता की हत्या, शव को जलाया

पीड़ित मयंक गोयल ने पुलिस को तहरीर दी, जिसमें बताया कि चोरी करने वाला दूसरा चोर करीब पांच तोला सोने की ज्वेलरी और डेढ़ लाख रुपये लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी देहात, शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि एक चोर को हिरासत में लिया गया है, जबकि दूसरे चोर की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें -  नैनीतालः सीओ पद पर प्रोन्नत हुए भवाली कोतवाल

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group