उत्तराखण्डउधमसिंह नगरक्राइम

उत्तराखंड में एसटीएफ और पुलिस की कार्रवाई, नशे का बड़ा तस्कर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका एक साथी फरार होने में सफल रहा। तस्कर के कब्जे से 200 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 25 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक, रात को सूचना मिली कि यूपी से हेरोइन की खेप उधम सिंह नगर लाई जा रही है। इसके बाद पुलभट्टा पुलिस और एसटीएफ की टीम ने बरा चौकी क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया और उसकी तलाशी ली गई। तलाशी में आरोपी के पास से 200 ग्राम हेरोइन बरामद हुई, जिसकी कीमत करीब 25 लाख रुपये है।

यह भी पढ़ें -   सीधे जनता के बीच सीएम धामी, समस्याओं का फौरन समाधान

पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह और उसका फरार साथी मोहम्मद हसन (जो सैजना का निवासी है) बरेली से हेरोइन लेकर सितारगंज जा रहे थे। दोनों काफी समय से हेरोइन की तस्करी कर रहे थे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड की रजत जयंती पर आंदोलनकारियों को सम्मान, सीएम ने की ये 7 घोषणाएं

आरोपी ने यह भी खुलासा किया कि वह पेशे से दर्जी है और घर पर सिलाई का काम करता है। उसने अन्य ड्रग तस्करों के नाम भी पुलिस को बताए हैं। आरोपी के खिलाफ पहले से थाना किच्छा में लड़ाई-झगड़ा, मारपीट, आर्म्स एक्ट और गोकशी के मामलों में मुकदमें दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें -  मंगेतर के प्रेम विवाद ने खोला खतरनाक पन्ना, युवक की हत्या, एक गिरफ्तार
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group