एसएसपी ने ग्राउंड जीरो पुलिसिंग पर दिया जोर, अपराधियों पर कड़ी नजर

नैनीताल: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टी.सी. (IPS) ने शुक्रवार को पुलिस लाइन नैनीताल में भव्य परेड का आयोजन किया, जिसमें जवानों की ड्रिल, शारीरिक दक्षता और हथियार संचालन क्षमता का परीक्षण किया गया। इसके बाद एसएसपी ने पुलिस लाइन सभागार में नैनीताल जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों, थाना, शाखा और चौकी प्रभारियों के साथ मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित की।
गोष्ठी में एसएसपी डॉ. मंजूनाथ ने अधिकारियों और कर्मियों की समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान के निर्देश दिए। इस अवसर पर जनपद में बेहतर पुलिसिंग में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 25 पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिनमें प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष, उप निरीक्षक, एस.ओ.जी., साइबर सेल और यातायात सैल के कर्मी शामिल हैं।
अपराध समीक्षा के दौरान एसएसपी ने अधीनस्थों को निर्देश दिए कि अपराधों पर सख्ती से अंकुश लगाया जाए और ग्राउंड स्तर पर प्रभावी पुलिसिंग की जाए। कर्मचारियों के वेलफेयर को प्राथमिकता देते हुए यात्रा भत्ता और चिकित्सा प्रतिपूर्ति समय पर सुनिश्चित करने, वेतन विसंगतियों का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए गए।
एसएसपी ने कानून व्यवस्था की कड़ी निगरानी, गुंडा प्रवृत्ति और अराजक तत्वों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई, NDPS, आबकारी और जुआ अधिनियम के तहत अधिक से अधिक कार्रवाई सुनिश्चित करने पर जोर दिया। सभी क्षेत्राधिकारियों को अपने-अपने थानों की पूर्व समीक्षा करने और आगामी पर्यटन सीजन में विशेषकर पर्यटन स्थलों पर यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए।
प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी और चौकी इंचार्ज टी.पी. नगर को बेलबाबा से सुशीला तिवारी तक वाहनों की अनावश्यक पार्किंग रोकने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा, सभी क्षेत्राधिकारियों को संभ्रांत व्यक्तियों के साथ बैठक कर यातायात बाधाओं का समाधान करने, छात्रों की सुरक्षा और स्कूल समय में चीता मोबाइल की प्रभावी व्यवस्था बनाए रखने के लिए कहा गया।
गोष्ठी में एसपी क्राइम/यातायात डॉ. जगदीश चंद्रा, एसपी हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल, एसपी संचार रेवाधर मठपाल, सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी, सीओ रामनगर सुमित पांडे, सीओ नैनीताल अमित कुमार, मुख्य अग्निशमन अधिकारी गौरव किरार, प्रतिसार निरीक्षक हरकेश सिंह, निरीक्षक एलआईयू ज्ञानेंद्र शर्मा सहित सभी थाना/चौकी/शाखा/यातायात/सीपीयू प्रभारी एवं पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।








