उत्तराखण्डचम्पावततबादला

एसएसपी ने कोतवाल समेत कई दरोगाओं के दायित्व बदले दायित्व

ख़बर शेयर करें -

कानून व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रखने के उद्देश्य से चम्पावत जिले में पुलिस विभाग में कई अधिकारियों का तबादला किया गया है। इसके आदेश एसएसपी की ओर से जारी किए गए हैं।

एसएसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार निरीक्षक योगेश उपाध्याय को प्रभारी निरीक्षक थाना टनकपुर से पुलिस कार्यालय चम्पावत भेजा गया है।

इसके अलावा, उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह को जगवाण थानाध्यक्ष बनबसा से एएचटीयू बनबसा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उप निरीक्षक पूरन सिंह, जो थाना लोहाघाट में कार्यरत थे, अब चौकी प्रभारी मनिहार गोठ के रूप में कार्य करेंगे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः पीडब्ल्यूडी विभाग में अभियंताओं के स्थानान्तरण

उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह खड़ायत को एएचटीयू बनबसा से थानाध्यक्ष बनबसा की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि उप निरीक्षक ओम प्रकाश को थाना टनकपुर से चौकी प्रभारी बूम के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

यह भी पढ़ें -  मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के लिए जारी किया बारिश का अलर्ट 

इसके साथ ही, उप निरीक्षक हरीश पुरी को प्र. सम्मन सैल से थाना लोहाघाट भेजा गया है, उप निरीक्षक नवल किशोर को प्रभारी चौकी मनिहारगोठ से पुलिस कार्यालय चम्पावत में स्थानांतरित किया गया है, और उप निरीक्षक दिलबर सिंह भण्डारी को प्रभारी चौकी मनिहारगोठ से थाना बनबसा भेजा गया है।

यह तबादला पुलिस विभाग में नई ऊर्जा और जिम्मेदारियों के साथ अधिकारियों को उनकी नई भूमिकाएं निभाने का अवसर प्रदान करेगा।

यह भी पढ़ें -  पंचायत चुनाव कार्यक्रम को लेकर फैली अफवाह, आयोग ने दिया स्पष्टीकरण
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group