उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

उत्तराखंड में बेटे ने मां पर किया तलवार से हमला, घायल

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में सनसनीखेज घटना सामने आई है। बेटे द्वारा अपनी मां पर तलवार से हमला किए जाने की घटना सामने आई है। इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं। आरोपी बेटा घटना के बाद फरार हो गया, और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

यह मामला हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र का है। यहां तांशीपुर गांव निवासी सजीवन ने करीब चार माह पहले हथियाथल गांव की एक युवती से प्रेम विवाह किया था। सजीवन की मां, संतलेश, इस शादी के खिलाफ थीं, जिससे दोनों के बीच विवाद बढ़ गया था। 30 अप्रैल को सजीवन अपनी पत्नी के साथ तांशीपुर गांव लौटा, जहां उसकी मां ने इस विवाह का विरोध किया और उसे कड़ी फटकार लगाई।

यह भी पढ़ें -  महिला कांग्रेस ने वार्ड अध्यक्ष और सचिव पद के लिए कीं नई नियुक्तियां 

विवाद के बाद सजीवन अपनी पत्नी को मायके छोड़ने गया, लेकिन शाम को जब वह वापस लौटा, तो घर पर उसकी मां अकेली थी। इस दौरान, सजीवन ने तलवार से अपनी मां पर हमला किया। उसने मां की गर्दन पर वार करने की कोशिश की, लेकिन तलवार उनके जबड़े पर लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। आरोपी बेटे ने शोर मचाया कि उसने अपनी मां को मार डाला और मौके से फरार हो गया। 

यह भी पढ़ें -  वन विभाग में प्रशासनिक हलचल, दरोगा और आरक्षियों को नई तैनाती

घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल महिला को तुरंत रुड़की के सिविल अस्पताल भेजा। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया। पुलिस ने घटनास्थल से तलवार को जब्त कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार ने बताया कि आरोपी सजीवन के खिलाफ तहरीर प्राप्त हो चुकी है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। 

उन्होंने कहा, “घटना के बाद पुलिस ने तलवार जब्त कर ली है, और आरोपी को पकड़ने के लिए कार्रवाई की जा रही है। तहरीर मिलने के बाद आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।” पुलिस घटना की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी, प्रशासन सतर्क

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group