सोशल मीडिया दोस्ती बनी खतरा, 16 वर्षीय ने मिलन के लिए घर छोड़ रची कहानी

उत्तराखंड के हल्द्वानी से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक 16 वर्षीय किशोरी सोशल मीडिया पर बने दोस्त से मिलने के लिए घर से निकल गई और पकड़े जाने के डर से अपहरण की झूठी कहानी गढ़ दी। किशोरी के अचानक लापता होने से परिवार में हड़कंप मच गया और परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू की।
इस बीच शुक्रवार को पुलिस कंट्रोल रूम में एसओएस बटन दबाकर की गई इमरजेंसी कॉल प्राप्त हुई। कॉल पर पुलिस ने किशोरी से बात की तो उसने घबराते हुए कहा कि एक युवक ने उसका अपहरण कर लिया था और वह उससे किसी तरह बचकर अलीगढ़ पहुंची है। सूचना मिलते ही हल्द्वानी पुलिस तुरंत अलीगढ़ रवाना हुई और किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया।
हल्द्वानी लाए जाने के बाद किशोरी को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) के सामने पेश किया गया। काउंसिलिंग के दौरान सच्चाई सामने आई—किशोरी ने बताया कि इंस्टाग्राम पर उसकी बातचीत अलीगढ़ के एक युवक से हुई थी और वह उससे मिलने ही घर से निकल गई थी।
लेकिन अगले दिन उसे डर लगने लगा कि परिवार को क्या जवाब देगी। घबराहट में उसने पुलिस को अपहरण की झूठी कहानी सुना दी। हल्द्वानी पुलिस का कहना है कि किशोरी के कोर्ट में दर्ज होने वाले बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।








