उत्तराखण्डक्राइमरामनगरहल्द्वानी

सोशल मीडिया पर हथियारों के प्रदर्शन पर छह युवक गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन कर इलाके में दहशत फैलाने वाले रामनगर के छह युवकों को गिरफ्तार कर उनकी नापाक मंशा को नाकाम कर दिया है। यह गिरफ्तारी पुलिस के सघन अभियान का हिस्सा है, जो क्षेत्र में भय और दबंगई का माहौल बनाने वाले अपराधियों के खिलाफ चलाया जा रहा है।

पुलिस ने आरोपियों के पास से छह अवैध तमंचे और 11 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। यह कार्रवाई एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर की गई। पुलिस का कहना है कि जिले में अवैध हथियारों का इस्तेमाल करने वाले अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  हाईवे नहीं, मुसीबत की राह! बदरीनाथ मार्ग पर पहाड़ टूट पड़ा

पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, प्रकाश चंद्र और क्षेत्राधिकारी रामनगर, भूपेंद्र सिंह भंडारी के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर, अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 6-7 दिसंबर की रात को सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कुछ युवक सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों का प्रदर्शन कर इलाके में अपनी दबंग छवि बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें -  उत्तरकाशी में बादल फटा: घर मलबे में दबे, वाहनों के बहने की खबर

पकड़े गए आरोपियों में से एक, योगेश सागर उर्फ मंकू, पर पहले भी गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज हो चुका है। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे हथियारों का भय दिखाकर अपने इलाके में खौफ का माहौल बनाना चाहते थे।

पुलिस ने इन युवकों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमे दर्ज कर लिए हैं और सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस कार्रवाई के साथ ही पुलिस ने न सिर्फ अवैध हथियारों को पकड़ा, बल्कि इन अपराधियों की नापाक मंशा को भी विफल कर दिया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में बारिश का कहर: भूस्खलन से हाईवे बंद, जनजीवन अस्त-व्यस्त
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group