उत्तराखण्डधर्म-कर्महल्द्वानी

श्री गोल्ज्यू सन्देश यात्रा का हल्द्वानी में शानदार स्वागत, शोभायात्रा निकली

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। अपनी धरोहर संस्था द्वारा आयोजित श्री गोल्ज्यू सन्देश यात्रा हल्द्वानी पहुंची, जहां गोल्ज्यू मंदिर उत्थान मंच, हीरानगर में यात्रा का शानदार स्वागत किया गया। इस मौके पर गोल्ज्यू मंदिर में पूजा अर्चना की गई और जागरुती गीतों की धुन पर भक्तों ने गोल्ज्यू महाराज का आशीर्वाद लिया।

इसके बाद मातृ शक्ति द्वारा कलश यात्रा निकाली गई और यात्रा को शोभायात्रा के रूप में नगर में दौड़ाया गया। शोभायात्रा का समापन रामलीला मैदान में हुआ। यात्रा की शुरुआत गोल्ज्यू मंदिर से हुई, जहां मुख्य पुरोहित बसंत पांडेय और महंत जागेंद्र नाथ ने पूजा अर्चना करने के बाद यात्रा का शुभारंभ किया। संस्था अध्यक्ष विजय भट्ट ने भी मंदिर में पूजा अर्चना की।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: आरटीओ सत्यापन के बाद भी पुलिस कर रही उत्पीड़न, ऑटो चालकों ने की शिकायत

यात्रा से पूर्व स्थानीय महिलाओं ने कुमाऊनी परिधान में कलश यात्रा निकाली, जिससे पूरा वातावरण गोल्ज्यू महाराज के जयकारों से गूंज उठा। कलश यात्रा रामलीला मैदान तक निकाली गई।

यह यात्रा 21 दिनों की है और हल्द्वानी इस यात्रा का 19वां पड़ाव है। 24 नवम्बर को यात्रा चम्पावत पहुंचकर समापन होगा। संस्था के अध्यक्ष विजय भट्ट ने बताया कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देना है। यह यात्रा चम्पावत से प्रारंभ होकर टनकपुर, रुद्रपुर, हरिद्वार, उत्तरकाशी, चम्बा, श्रीनगर गढ़वाल, मुनस्यारी, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा होते हुए हल्द्वानी पहुंची है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- शादी समारोह में फायरिंग के दौरान बच्चे को लगी गोली, मौत

नगर यात्रा संयोजक लवी चिलवाल ने यात्रा में शामिल सभी गोल्ज्यू भक्तों और नगर के सामाजिक संगठनों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर एन बी गुणवंत, लवी चिलवाल, योगेश जोशी, भुवन भास्कर पांडेय, डी के पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, भाजपा प्रदेश सह कोषाध्यक्ष साकेत अग्रवाल, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष राशि जैन, कृष्ण चंद्र बेलवाल, मीडिया प्रभारी रवि दुर्गापाल, सुनीता जोशी, लता बोरा, शांति जीना, गीता खनका, भावना पांडेय सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज व कैंसर संस्थान को मिली 11 और फैकल्टी
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group