उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

 नहाने के दौरान डूबा युवक, तलाश में एसडीआरएफ का सर्च अभियान

ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार जिले के सप्तऋषि क्षेत्रान्तर्गत चित्रकूट घाट में एक युवक नहाने के दौरान डूब गया। एसडीआरएफ उसकी तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही है। 

जानकारी के अनुसार विगत दिवस सिटी कंट्रोल रूम, हरिद्वार द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि सप्तऋषि क्षेत्रान्तर्गत दुधिया वन चित्रकूट घाट के पास एक युवक नहाते समय डूब गया है।

यह भी पढ़ें -  चारधाम यात्रा को लेकर अलर्ट मोड में यूपीसीएल, बदले गए 7 अभियंता

उक्त युवक हरियाणा से अपने 02 दोस्तों के साथ यहां आया हुआ था और नदी में नहाते समय यह हादसा हो गया। डूबे युवक का नाम 38 वर्षीय नरवीर पुत्र हुकम सिंह निवासी- गांव- अलदोका, नूंह, मेवात हरियाणा बताया गया है। 

यह भी पढ़ें -  भीमताल: छुट्टियां मनाने आए वायुसेना के दो जवानों की ताल में डूबने से मौत, दो की बची जान

SDRF टीम द्वारा SI सचिन रावत के नेतृत्व में संभावित स्थानों पर राफ्ट तथा डीप डाइविंग के माध्यम से लगातार सर्च किया जा रहा है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24