उत्तराखण्डउधमसिंह नगरसोशल

शादी ड्रामा: जयमाला के दौरान हंगामा, बारात पुलिस चौकी पहुंची

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में शादी के दौरान अचानक हंगामा हो गया, जिससे सभी हैरान रह गए। घटना के बाद आधी रात जयमाला छोड़कर बारात सीधे पुलिस चौकी पहुंच गई। पुलिस मामले में मध्यस्थता करने में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार, रुद्रपुर के प्रीत विहार के रहने वाले राहुल अपनी बरात लेकर बुधवार शाम छह बजे भूतबंगला की एक युवती के घर पहुंचे। दूल्हा-दुल्हन की खुशियों भरी बरात का स्वागत गेट पर किया गया, बाराती नाचते-गाते स्टेज की ओर बढ़े और रिबन काटने के बाद बरात दुल्हन के घर में पहुंची।

यह भी पढ़ें -  ‘लौह पुरुष’ के आदर्शों पर चला हल्द्वानी, निकली भव्य एकता रैली

जयमाला के दौरान दुल्हन के बगल में एक युवक बैठ गया और उससे बातचीत करने लगा। दूल्हे को यह नागवार गुजरा और उसने विरोध किया। इसके बाद युवक के साथियों ने दूल्हा पक्ष पर हमला कर दिया। हंगामा बढ़ते ही गुस्साए दूल्हे ने शादी करने से इंकार कर दिया।

यह भी पढ़ें -  चेकआउट करते ही हमला! विदेशी पर्यटकों ने लगाए जानलेवा हमले के आरोप

झगड़े में दुल्हन के पिता को सदमा आया, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। दूल्हा शेरवानी पहनकर खुद रम्पुरा चौकी पहुंचे, उसके बाद पूरी बरात और दुल्हन पक्ष भी वहां पहुंच गया। दूल्हा पक्ष का आरोप था कि झगड़े में तीन लोगों के सिर फूट गए।

सीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों की बात सुनी और उन्हें समझौता करने की सलाह दी। खबर लिखे जाने तक दोनों पक्ष चौकी में ही डटे हुए थे।

यह भी पढ़ें -  गढ़वाली में बोले पीएम मोदी, सुनकर हर उत्तराखंडी हुआ भावुक, पढ़ें बड़ी बातें

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group