कुमाऊं मंडल में दो हत्याकांडों का खुलासा, रिश्तों ने ही तोड़ी मर्यादा—तीन गिरफ्तार

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में हाल ही में सामने आए दो सनसनीखेज हत्याकांडों का पुलिस ने सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि दोनों ही मामलों में हत्या के पीछे परिवार और रिश्तों के भीतर पनपा विवाद ही प्रमुख कारण रहा। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पहला मामला रामनगर क्षेत्र के ग्राम पूछड़ी का है, जहां 12 नवंबर को वृद्ध सलीम की हत्या हुई थी। जांच में सामने आया कि सलीम अपनी पुश्तैनी जमीन बेचने की तैयारी कर रहे थे। उनके दो पुत्र नईम और नाजिम इस फैसले से नाराज़ थे। उन्हें आशंका थी कि पिता जमीन बेचकर पूर्व की तरह पैसा शराब में खर्च कर देंगे। इसी तनाव और नाराजगी के चलते दोनों भाइयों ने सलीम का पीछा किया और रात में घर लौटने पर लकड़ी के डंडे से वार कर उनकी हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त डंडा बरामद कर दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दूसरा मामला 11 नवंबर का है, जिसमें घरेलू विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। हरकिशन थाना क्षेत्र निवासी सुनीता देवी ने तहरीर देकर बताया कि उसकी पोती प्रीति की उसके पति अक्षय कुमार ने गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस गिरफ्त में आने के बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा कि उसकी पत्नी पिछले चार महीनों से किसी अन्य व्यक्ति के साथ रह रही थी। 9 नवंबर को वह अपनी पत्नी को पटरानी, मालधनचौड़ स्थित अपनी ताई के घर ले गया और वहीं गुस्से में उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।
पुलिस का कहना है कि दोनों मामलों में हत्या के पीछे परिवारिक तनाव और अविश्वास प्रमुख कारण रहे, जो अंततः दो जिंदगियों के अंत का कारण बने।








