इवेंटउत्तराखण्डहल्द्वानी

हल्द्वानी में रंगभूमि ड्रामा सोसाइटी का उद्घाटन, स्थानीय कलाकारों को मिलेगा नया मंच

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। कला के बिना जीवन अधूरा है – यह शब्द बॉलीवुड अभिनेता चंदन बिष्ट ने हल्द्वानी में रंगभूमि ड्रामा सोसाइटी के उद्घाटन समारोह में कहे। इस सोसाइटी का उद्घाटन आज आयोजित हुआ, और यह उत्तराखंड के स्थानीय कलाकारों के लिए एक नई उम्मीद का केंद्र बनेगा। यह सोसाइटी हल्द्वानी का पहला ऐसा प्रतिष्ठान है, जो अभिनय और सिनेमा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के अवसर प्रदान कर रहा है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर निकला भव्य नगर कीर्तन

समारोह में रंगभूमि के अध्यक्ष धीरज सिंह ने बताया कि ड्रामा सोसाइटी का मुख्य उद्देश्य पहाड़ और क्षेत्रीय कलाकारों को एक मंच पर लाकर उन्हें अपनी कला को निखारने का अवसर देना है। उद्घाटन के दौरान पूजा के साथ इस सोसाइटी की रूपरेखा प्रस्तुत की गई, जिसमें स्थानीय कलाकारों को अपनी कला दिखाने और प्रस्तुत करने का मौका मिलेगा।

सोसाइटी में तीन दिन तक चलने वाली एक्टिंग वर्कशॉप आयोजित की जाएगी, जिसमें अभिनय के महत्वपूर्ण पहलुओं को सिखाया जाएगा। इसके अलावा, हर हफ्ते रंगभूमि ओपन माइक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें कोई भी व्यक्ति अपनी कविता, स्टैंड-अप कॉमेडी, गीत, संगीत या अन्य कला को पाँच मिनट में प्रस्तुत कर सकता है।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल में युवक का हाईवे किनारे ‌मिला शव, इलाके में सनसनी

रंगभूमि ड्रामा सोसाइटी, नवाबी रोड, हल्द्वानी में स्थित है और यह क्षेत्रीय कलाकारों के लिए एक नए अवसर और मंच का प्रतीक बनेगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group