उत्तराखण्डदेहरादूनमौसम

उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, इन जिलों में कोहरे का अलर्ट

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में बीते दिन हुई भारी बारिश और बर्फबारी के कारण ठंड का असर और अधिक बढ़ गया है। लोग इस कड़क ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में बारिश, बर्फबारी और कोहरे से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है। आज हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिलों में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तरकाशी में लगातार भूकंप के झटके, लोगों में दहशत का माहौल

मौसम विभाग के मुताबिक, आज प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन इन दो जिलों में कोहरे का असर रह सकता है। देहरादून में आसमान साफ रहने के साथ अधिकतम तापमान 19°C और न्यूनतम तापमान 08°C के आसपास रहने की संभावना है।

कुमाऊं मंडल में, खासकर नैनीताल और अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी देखने को मिली है। बर्फबारी के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में काश्तकारों और पर्यटकों के चेहरों पर खुशी की लहर है। वहीं, मैदानी क्षेत्रों में बारिश और ठंड के कारण लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में जनहित में तैयार होगा बजट, मांगे गए सुझाव

 पहाड़ी इलाकों में तापमान 2 डिग्री सेल्सियस तक गिरने से ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक इस ठंड में कोई खास राहत की उम्मीद नहीं है, और बर्फबारी का सिलसिला जारी रह सकता है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः नहर पटरी पर युवक का शव मिला, सनसनी

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group