उत्तराखण्डजन-मुद्देदेहरादून

होली पर उत्तराखंड समेत इन रूटों पर स्पेंशल ट्रेनें चलाएगा रेलवे

ख़बर शेयर करें -

यात्रियों की परेशानी को देखते हुए उत्तर रेलवे ने होली पर दिल्ली से बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लिए कई स्पेशल ट्रेनों को चलाने का एलान किया है। इसके अलावा, कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाए जाने की घोषणा की है।

आपको बता दें रेलवे के जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, पूर्वांचल की तरफ जाने वाली ट्रेनों में ज्यादा भीड़ होती है। बीते वर्ष होली पर बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड जाने के लिए 17 ट्रेनों का संचालन किया गया था। साथ ही नियमित चलने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाए गए थे। इ रेलवे की ओर से अब तक 26 ट्रेनों के संचालन की घोषणा की जा चुकी है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- जिला पंचायत सदस्य का पक्षपात का आरोप, दिया इस्तीफा

बात करें स्पेशल ट्रेनों की तो, 09003/09004 मुंबई सेंट्रल दिल्ली सराय रोहिल्ला-मुंबई सेंट्रल चार फेरे लगाएगी। यह ट्रेन 09003 मुंबई सेंट्रल- दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल 22 मार्च से 29 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार को और 09004 दिल्ली सराय रोहिल्ला मुंबई सेंट्रल स्पेशल 23 मार्च और 30 मार्च से प्रत्येक शनिवार को चलेगी। वहीं, 04536 अंबाला कैंट- कटिहार जंक्शन आरक्षित स्पेशल 22 मार्च से शुक्रवार को चलेगी और 04535 कटिहार जंक्शन अंबाला कैंट आरक्षित स्पेशल 23 मार्च से शनिवार को चलाई जाएगी। 

यह भी पढ़ें -   पायलट बाबा आश्रम के साधु संतों पर आरोप, एसआईटी जांच करेगी

जबकि 04530 भटिंडा-वाराणसी आरक्षित स्पेशल 22 मार्च से शुक्रवार को, 04529 वाराणसी-भटिंडा आरक्षित स्पेशल 23 मार्च से शनिवार को और 05303 गोरखपुर-महबूबनगर स्पेशल 23 मार्च से शनिवार को एवं 05304 महबूबनगर-गोरखपुर स्पेशल 25 मार्च से सोमवार को और 05051 छपरा-सिकंदराबाद स्पेशल 30 मार्च से शनिवार को एवं 05052 सिकंदराबाद-छपरा स्पेशल एक अप्रैल से सोमवार तक चलेगी। इसी दौरान 08571/08572 विशाखापत्तनम हजरत निजामुद्दीन- विशाखापत्तनम विशेष, 03435/ 03436 मालदा टाउन आनंद-विहार टर्मिनस-मालदा टाउन स्पेशल और 08475/08476 पुरी- निजामुद्दीन-पुरी स्पेशल भी चार फेरे लगाएगी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- पांच सीओ के हुए स्थानान्तरण

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24