महिला पर गवाही न देने का दबाव बना रहा इन संगीन मामलों का आरोपी, केस दर्ज

हल्द्वानी। एक महिला ने एक युवक और उसके परिवारजनों पर गवाही न देने के लिए दबाव बनाने और घर में घुस कर धमकाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस को सौंपी तहरीर में गोविन्दपुर, कमलुवागांजा निवासी महिला ने कहा है कि क्षेत्र के ही राहुल सिंह पर बलात्कार समेत कई संगीन अपराधों में मुकदमा दर्ज कराया गया है। यह मामला वर्तमान में अपर जिजा जज प्रथम के न्यायालय में विचाराधीन है। आरोप है कि आरोपी राहुल सिंह उस पर गवाही न देने का दबाव बना रहा है।
जब उसने इसका विरोध किया तो आरोपी के अलावा उसके पिता मोर सिंह, भाई सुरेश सिंह और मां रामकली उसके घर में घुस गये और गाली गलौज करने लगे। आरोप है कि गवाही देने पर उसे व उसके परिवारजनों को जान से मारने की धमकी दी गई है। पीड़िता ने आरोपितों से जानमाल का खतरा बताया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।








