उत्तराखंड में राष्ट्रपति का दौरा, नैनीताल जिले में यातायात प्लान में बड़े बदलाव

उत्तराखंड की रजत जयंती के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राज्य में पहुंच चुकी है। वह 3 नवंबर से नैनीताल जिले के दौरे पर पहुंच रही हैं। उनके भ्रमण और प्रवास कार्यक्रम को देखते हुए नैनीताल पुलिस ने 3 और 4 नवंबर के लिए विशेष यातायात प्लान जारी किया है। दोनों दिन सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक नैनीताल और भीमताल मार्गों पर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
3 नवंबर का रूट प्लान:
हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्रों की ओर जाने वाले वाहन कालाढूंगी/रामनगर मार्ग से डायवर्ट होंगे।
नैनीताल से रामनगर, काशीपुर और बाजपुर जाने वाले वाहन कालाढूंगी मार्ग से भेजे जाएंगे।
नैनीताल से काठगोदाम-हल्द्वानी-लालकुआं की ओर जाने वाले वाहन भवाली-भीमताल-हल्द्वानी मार्ग से जाएंगे।
भवाली और भीमताल की ओर से हल्द्वानी आने वाले वाहन भीमताल मार्ग से डायवर्ट होंगे।
4 नवंबर का रूट प्लान:
हल्द्वानी से नैनीताल, नैनीताल से भवाली और हल्द्वानी से भीमताल/भवाली मार्गों पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
अल्मोड़ा, बागेश्वर और अन्य पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाले वाहन क्वारब पुल, रामगढ़, खुटानी बैण्ड मार्ग से भीमताल डायवर्ट होंगे।
रानीखेत से आने वाले वाहन खैरना पुल से क्वारब-रामगढ़-खुटानी बैण्ड मार्ग से भेजे जाएंगे।
पिथौरागढ़ और चम्पावत से आने वाले वाहन धारी-खुटानी-भीमताल मार्ग से डायवर्ट होंगे।
हल्द्वानी-काठगोदाम से पर्वतीय क्षेत्रों की ओर जाने वाले वाहन तिकोनिया पर रोके जाएंगे।
अति आवश्यक वाहन अल्मोड़ा और बागेश्वर की ओर कालाढूंगी/रामनगर मार्ग से भेजे जाएंगे।
जिला प्रशासन और पुलिस ने वीवीआईपी दौरे के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और जनता से सहयोग की अपील की है।








