उत्तराखण्डउधमसिंह नगरखेल

38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियां अंतिम चरण में, कुमाऊं कमिश्नर ने दिए ये निर्देश

ख़बर शेयर करें -

38वें राष्ट्रीय खेलों की तारीखों का ऐलान हो चुका है। उत्तराखंड में ये खेल 28 जनवरी से 14 फरवरी तक आयोजित होंगे, और इसको लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। उत्तराखंड के खेल विभाग का दावा है कि समय पर सारी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी। इसी सिलसिले में बुधवार को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने रुद्रपुर स्थित स्टेडियम का निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव: भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, योगी आदित्यनाथ भी करेंगे प्रचार

दीपक रावत ने निर्माणाधीन इंडोर स्टेडियम और साइकिलिंग ट्रैक का निरीक्षण किया और अधिकारियों से जरूरी जानकारी ली। उन्होंने इंडोर स्टेडियम की लाइटिंग, वेंटिलेशन और पानी निकासी जैसी सुविधाओं को समय से ठीक करने का निर्देश दिया।

38वें नेशनल गेम्स के दौरान तीन खेल – हैंडबॉल, वॉलीबॉल और साइकिलिंग रुद्रपुर के मनोज सरकार स्टेडियम में होंगे, जिनमें लगभग पंद्रह सौ खिलाड़ी भाग लेंगे।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानीः एसएसपी ने लापरवाही पर सस्पेंड किए तीन पुलिस कर्मी

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि प्रशासन इन खेलों की तैयारी में जुटा हुआ है और रुद्रपुर में इन तीन खेलों के लिए एक मॉनिटरिंग कमेटी बनाई जाएगी, जो जिलाधिकारी की अध्यक्षता में काम करेगी। साथ ही खिलाड़ियों के रुकने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल को जाम की समस्या से निजात दिलाएगी पार्किंग, कार्य योजना तैयार
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group