डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2025 की तैयारियां पूरी, इस दिन होगी परीक्षा

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएँ पूरी कर ली हैं। प्राथमिक शिक्षक बनने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए आयोजित होने वाली यह राज्यस्तरीय परीक्षा 22 नवंबर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा संचालन को लेकर बोर्ड मुख्यालय के एनेक्सी सभागार में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई, जिसमें 29 शहरों के नोडल अधिकारी और 151 परीक्षा केंद्रों के प्रभारी शामिल हुए।
बोर्ड सचिव वीपी सिमल्टी ने बताया कि परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चलेगी। इस बार 40,571 अभ्यर्थी परीक्षा में हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि जिन उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में समस्या हो रही है, वे 20 और 21 नवंबर को अपने पहले परीक्षा शहर के नोडल केंद्र पर उपस्थित होकर समस्या का समाधान करा सकते हैं। इस प्रक्रिया के लिए उन्हें ऑनलाइन आवेदन पत्र, दो फोटो, वैध पहचान पत्र और शपथ पत्र साथ लाना होगा।
परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा अपर सचिव बीएमएस रावत, उप सचिव सुषमा गौरव और शोधाधिकारी शैलेन्द्र जोशी ने की। अधिकारियों ने सभी केंद्रों में नकल-रोधी व्यवस्था और कड़ी निगरानी सुनिश्चित करने पर जोर दिया। बैठक का संचालन शोधाधिकारी जोशी ने किया।
बोर्ड ने निर्देश दिया है कि परीक्षा के दिन हर केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी निगरानी और रियल-टाइम मॉनिटरिंग का विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि परीक्षा शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से आयोजित हो सके।
हजारों युवाओं के कैरियर से जुड़ी इस प्रवेश परीक्षा के लिए परिषद ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे परीक्षा संबंधी दिशा-निर्देश पहले से पढ़ लें और निर्धारित समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुँचें।








