उत्तराखण्डक्राइमचम्पावत

उत्तराखंड में ड्रग तस्करी पर पुलिस का शिकंजा, चरस तस्कर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। चंपावत पुलिस ने थाना बनबसा क्षेत्र में पुलिस और एसएसबी की संयुक्त चेकिंग के दौरान 1.924 किलोग्राम चरस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देश और पुलिस उपाधीक्षक चंपावत/टनकपुर के मार्गदर्शन में जनपद चंपावत में मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान को लगातार तेज किया गया है। इस अभियान के तहत सभी थाना प्रभारियों को तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे।

यह भी पढ़ें -  छह साल से गायब, छह राजनीतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस

थानाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह कोरंगा के नेतृत्व में एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने एसएसबी चैकपोस्ट बनबसा पर चेकिंग के दौरान सुभाष पुत्र भन्टू, निवासी ग्राम खोरी, जिला बजांग, नेपाल को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 1.924 किलोग्राम चरस बरामद की गई।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में बारिश से हाहाकार: 179 सड़कें बंद, 7 मजदूर लापता

इस मामले में धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है और गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह कोरंगा, सहायक उप निरीक्षक मारकण्डे यादव (एसएसबी बनबसा), कांस्टेबल कृष्ण कुमार और कांस्टेबल ओमकार भारती शामिल थे।

यह भी पढ़ें -  त्योहारों में सफर होगा आसान: लालकुआं से पूर्वोत्तर रेलवे ने बढ़ाई विशेष ट्रेनों की सेवाएं
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group