उत्तराखण्डक्राइमचम्पावत

उत्तराखंड में ड्रग तस्करी पर पुलिस का शिकंजा, चरस तस्कर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। चंपावत पुलिस ने थाना बनबसा क्षेत्र में पुलिस और एसएसबी की संयुक्त चेकिंग के दौरान 1.924 किलोग्राम चरस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देश और पुलिस उपाधीक्षक चंपावत/टनकपुर के मार्गदर्शन में जनपद चंपावत में मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान को लगातार तेज किया गया है। इस अभियान के तहत सभी थाना प्रभारियों को तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में गोदावरी कॉम्प्लेक्स की लिफ्ट गिरी, पत्रकारों की  बची जान

थानाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह कोरंगा के नेतृत्व में एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने एसएसबी चैकपोस्ट बनबसा पर चेकिंग के दौरान सुभाष पुत्र भन्टू, निवासी ग्राम खोरी, जिला बजांग, नेपाल को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 1.924 किलोग्राम चरस बरामद की गई।

यह भी पढ़ें -  चारधाम यात्रा के लिए 24 घंटे रजिस्ट्रेशन व्यवस्था की मिलेगी सुविधा

इस मामले में धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है और गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह कोरंगा, सहायक उप निरीक्षक मारकण्डे यादव (एसएसबी बनबसा), कांस्टेबल कृष्ण कुमार और कांस्टेबल ओमकार भारती शामिल थे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में आंधी-तूफान की चेतावनी, तीन ‌दिन बिगड़ा रहेगा मौसम
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group