उत्तराखण्डदेहरादून

लोगों के खोए मोबाइल लौटाकर पुलिस ने बिखेरी मुस्कान

ख़बर शेयर करें -

चमोली। आजकल के दौर में मोबाइल फोन हमारे जीवन के सबसे महत्वपूर्ण उपकरणों में से एक है जिसके अचानक खो जाने से कुछ समय के लिए व्यक्ति का मन दुखी हो जाता है। मोबाइल हमारी रोजमर्रा की जीवन शैली का अभिन्न हिस्सा बन चुका है और ऐसे में अचानक से इसका खो जाना दैनिक जीवनचर्या के लगभग रुक जाने के समान है।

प्रमेन्द्र डोबाल पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा आम जनता के मोबाइल फोन गुमशुदगी होने की लिखित शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुये त्वरित कार्यवाही करने हेतु मोबाइल रिकवरी सेल को आदेशित किया गया था। पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन सुश्री नताशा सिंह के कमाल के दिशा-निर्देशन में मोबाइल रिकवरी सेल प्रभारी नवनीत भंडारी की पुलिस टीम के अद्भुत समन्वय द्वारा दिन-रात के अथक प्रयासों से गुमशुदा हुए मोबाइल फोन के IMEI नम्बरों को सर्विलांस में लगाकर विभिन्न स्थानों से विभिन्न कम्पनियों के कुल 40 एक्टिव मोबाइल फोन बरामद किए गए जिन्हें आज उनके मालिकों को सुपुर्द किया गया।

यह भी पढ़ें -  शहर की शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों पर होगी सख्त कार्यवाहीः एसएसपी

खोए हुए मोबाइलों को चमोली पुलिस द्वारा उनके मालिकों तक ढूंढकर पहुंचाया जाना, इस त्योहारी सीजन का सबसे धमाकेदार उपहार है। इस बात का महत्व तब और अधिक बढ़ जाता है जब ये धमाकेदार इलेक्ट्रॉनिक उपहार स्वयं जिले के पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के द्वारा प्रदान किए जाएं। अपना खोया मोबाइल वापस मिलने पर सभी शिकायतकर्ता बहुत प्रसन्न हुए, सभी ने मुक्त कंठ से चमोली पुलिस की कार्यशैली की सराहना करते हुए आभार प्रकट किया व कहा कि हम तो उम्मीद छोड़ ही चुके थे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने वाला गिरफ्तार 

मोबाइल पाने के बाद मोबाइल स्वामियों में काफी खुशी नजर आ रही है जिनका मोबाइल उन तक पहुंच गया है वह पुलिस के कसीदे पढ़ते थक नहीं रहे वहीं दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने कहा कि आप लोगों की खुशी देख हमारी टीम का भी उत्साह बढ़ा है और सभी को सलाह दी कि अपने फोन में कभी भी व्यक्तिगत अति महत्वपूर्ण जानकारियाँ एवं फोटोग्राफ नहीं रखें,आपकी व्यक्तिगत जानकारियों को दुरुप्रयोग हो सकता है व सेकंड हैंड फोन प्रॉपर वेरीफिकेशन के बिना ना खरीदें। आगे भी अगर कोई मिसिंग फोन की शिकायत दर्ज होती है तो उस पर भी कार्य करते हुए मोबाइल फोन खोजने की कार्रवाई की जाएगी।  

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में एटीएम काटने का प्रयास करते बदमाशों को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से पकड़ा
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24