उत्तराखण्डहल्द्वानी

शराब तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई, तीन गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए पुलिस का एसएसपी के निर्देश पर अभियान जारी है। इसके तहत पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया है।

एसएसपी पंकज भट्ट ने मादक पदार्थों की तस्करी रोकने को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हुए हैं। इस क्रम में पुलिस कार्रवाई कर रही है। मंडी चौकी पुलि के अनुसार रात्रि गश्त के दौरान गोरापड़ाव में संदिग्धावस्था में खड़े युवक के थैले की तलाशी ली गई तो उसमें से 52 पव्वे देशी शराब के बरामद हुए। इस पर तस्कर बिट्टू मौर्य पुत्र राम चन्द्र मौर्य निवासी किशनपुर सकुलिया मोटाहल्दू को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें -  बारिश के बीच बादल फटने से दो मंजिला मकान ढ़हा, मवेशी दबे

वहीं राजपुरा चौकी पुलिस ने भी अवैध शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गश्त के दौरान मुन्नी कश्यप तिराहे के पास अवैध शराब की बिक्री की सूचना पर छापा मारा गया। जहां तस्कर पप्पू पुत्र गंगा सिंह मिस्त्री निवासी राजपुरा पड़ाव को 52 पव्वे देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इधर बनभूलपुरा थाना पुलिस ने भी कच्ची शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। तस्कर कमल कुमार पुत्र स्व. मुन्ना लाल निवासी जवाहर नगर तस्कर के आने का इंतजार कर रहा था। उसके कब्जे से पांच लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है। पुलिस ने पकड़े गये तस्करों को आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है।

यह भी पढ़ें -  किशोरी से दुराचार मामले में नेताप्रतिपक्ष ने लगाया आरोपी भाजपा नेता को बचाने का आरोप
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24