उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

अवैध खनन पर पुलिस का एक्शन, चार डंपर सीज

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड की चमोली में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने चार डम्परों को सीज कर दिया है। जिनके खिलाफ अग्रिम कार्यवाही जारी है।

पुलिस अधीक्षक चमोली, सर्वेश पंवार द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्र में अवैध खनन तस्करी की रोकथाम तथा खनन माफियाओं पर सतर्क दृष्टि रखते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इस क्रम में थाना थराली पुलिस द्वारा चौकी नारायणबगड़ क्षेत्र में आरबीएम परिवहन कर रहें 4 डम्परों की चैकिंग की गयी तो वाहन चालकों द्वारा अवैध आरबीएम परिवहन करने एवं वाहन सम्बन्धी कोई वैध कागजात न दिखाने दिखाने पर उक्त चारों वाहनों को मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए सीज किया गया।

यह भी पढ़ें -  रसायन विज्ञान विभाग के छात्रों ने यूजीसी नेट परीक्षा में प्राप्त की सफलता 

 जिसकी अवैध खनन से सम्बन्धित रिपोर्ट उपजिलाधिकारी को प्रेषित की जा रही है। जिन डम्परों को सीज किया गया है उनके चालकों के नाम कुंदन सिंह बिष्ट पुत्र नंदन सिंह बिस्ट निवासी ग्राम भ्याडी थाना थराली जिला चमोली, अजय सिंह पुत्र बलवंत सिंह निवासी ग्राम कुलसारी थाना थराली जिला चमोली, प्रकाश चंद पुत्र गोपीराम निवासी ग्राम जवारकोट थाना थराली जिला चमोली व दिगंबर प्रसाद पुत्र भीमराम जोशी निवासी ग्राम छैकुडा पोस्ट नारायण बगड़ थाना थराली जिला चमोली बताये जा रहे है।

यह भी पढ़ें -  दर्दनाक हादसाः टिपर खाई में गिरा, एक की मौत
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24