उत्तराखण्डखेलनैनीताल

ओपन टू ऑल बास्केटबॉल टूर्नामेंट में पिथौरागढ़ ने जीता खिताब

ख़बर शेयर करें -

भीमताल। भीमेश्वर महादेव सेवा समिति द्वारा ओपन टू आल बास्केटबॉल टूर्नामेंट सीजन 2 का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में पिथौरागढ़ और रामनगर की टीमें भिड़ीं। पिथौरागढ़ की टीम ने जीत हासिल की, जबकि रामनगर की टीम उपविजेता रही। विजेता टीम को 11,000 रुपये नगद पुरस्कार दिया गया, जबकि उपविजेता टीम को 5,100 रुपये की धनराशि मिली।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में करवट लेगा मौसम, बारिश और बर्फबारी के आसार

टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी निशू को 2,100 रुपये की धनराशि से सम्मानित किया गया। विजेता टीम को मुख्य अतिथि हितेंद्र बिष्ट, बीएसए अध्यक्ष सचिन बेलवाल, समिति संग्रक्षक अखिलेश सेमवाल और समिति अध्यक्ष शरद पांडेय ने ट्रॉफी दी। 

समिति की संरक्षक अखिलेश सेमवाल और संस्थापक सुनीता पांडेय ने बताया कि इस टूर्नामेंट का आयोजन क्षेत्र के युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करने और खेलों के प्रति उनकी रुचि बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया था। 

यह भी पढ़ें -  लोगों को बेवजह परेशान न करे नैनीताल जिला विकास प्राधिकरणः अग्रवाल

इस आयोजन को सफल बनाने में समिति के त्रिलोक बोहरा, अंकुर जंतवाल, रविंद्र टम्टा, ज्योति पूरी, निर्मला क्षेत्रीय, ललिता अरीगम, अंजली जी, यथार्थ पूरी, मोहित श्रीवास्तव, महेश्वर टम्टा, सैरभ जोशी, करन कुलोरा, आयुष मेहरा, भूपेंद्र पडियार, दानिश खान, पुनेठा और अन्य ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।  मैच के निर्णायक पूनम परिहार और फरीद थे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में एनएचएम के पांच हजार कर्मचारियों को मिली वेतन वृद्धि, आदेश जारी
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group