उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

संरक्षित पशु की हत्या के विरोध में लोगों ने जाम की सड़क, आरोपियों पर कार्रवाई की मांग

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में संरक्षित पशु की हत्या के विरोध में सोमवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। नवरात्र के दौरान हुई इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने राजकीय पशु चिकित्सालय के बाहर जाम लगाकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून के रायपुर क्षेत्र के ईश्वर विहार में एक संरक्षित पशु की हत्या कर दी गई थी। सोमवार सुबह जब पशु के अवशेष दिखाई दिए, तो स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही हिंदू संगठनों से जुड़े लोग मौके पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन करते हुए रायपुर चौक को जाम कर दिया।

यह भी पढ़ें -  पुलिस लाइन में एसएसपी ने परेड से किया पुलिस क‌र्मियों की दक्षता का मूल्यांकन

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया। रायपुर थाना अध्यक्ष प्रदीप ने बताया कि भीड़ को शांत करने का प्रयास किया जा रहा है और इस मामले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानीः भू माफियाओं ने प्लॉटिंग कर बेच दी सरकारी जमीन, आयुक्त के ये निर्देश

प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। इस घटना से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है और वे आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  भा.ज.पा. किसान मोर्चा अध्यक्ष की सीएम धामी से मुलाकात, किसानों के मुद्दों पर वार्ता
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group