उत्तराखण्डचुनावहल्द्वानी

उत्तराखंड निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस में प्रत्याशियों का पैनल तय

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के निकाय चुनावों में कांग्रेस के भीतर टिकटों को लेकर हलचल तेज हो गई है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, अधिकांश सीटों पर मेयर समेत नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्षों के नाम लगभग तय हो चुके हैं। 

कांग्रेस अपनी प्रत्याशियों की पहली सूची शुक्रवार शाम तक जारी कर सकती है। हर जिले में नगर निकाय प्रत्याशियों के चयन के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए थे, जिनमें से अधिकांश ने अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंप दी है, हालांकि देहरादून, हरिद्वार और चंपावत को छोड़कर सभी जिलों के प्रभारियों ने अपनी रिपोर्ट भेजी है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड पुलिस में तबादलों की बड़ी सूची जारी, 322 कर्मियों का स्थानांतरण

हल्द्वानी के मेयर पद पर कांग्रेस से किसी जाने-पहचाने चेहरे के उभरने की संभावना है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस पद के लिए एक ऐसा नाम सामने आ सकता है, जिसे स्थानीय जनता अच्छी तरह जानती है। आज इस नाम की घोषणा होने की संभावना है। 

यह भी पढ़ें -  मतपत्रों के रंगों से मतदान प्रक्रिया होगी और भी सरल, मास्टर ट्रेनर ने दिया प्रशिक्षण

इस बार हल्द्वानी नगर निगम का चुनाव काफी रोमांचक होने वाला है, क्योंकि कांग्रेस और भाजपा दोनों के प्रत्याशियों की घोषणा आज ही की जा सकती है। अब यह देखना होगा कि आगामी चुनावों में कौन सा राजनीतिक दल हल्द्वानी नगर निगम का अध्यक्ष पद हासिल करता है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: अपराध समीक्षा बैठक में एसएसपी का कड़ा रुख, लापरवाह अधिकारियों को लताड़ा
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group