उत्तराखण्डएक्सीडेंटचम्पावत

दर्दनाक सड़क हादसाः ट्रक खाई में गिरने से चालक की मौत

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला कुमाऊं मंडल के टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग का है, जहां गुरुवार देर शाम एक दर्दनाक दुर्घटना घटी। अमरु बैंड के पास दिल्ली नंबर के मिनी ट्रक का चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और ट्रक गहरी खाई में गिर गया। हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक, दुर्घटनाग्रस्त मिनी ट्रक (नं. DL 1 LMB 8241) चंपावत से टनकपुर की ओर जा रहा था। अमरु बैंड के पास चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और ट्रक सीधा गहरी खाई में गिर गया। ट्रक में चालक के अलावा कोई अन्य सवार नहीं था। मृतक की पहचान 35 वर्षीय आदेश कुमार, पुत्र सुरेश कुमार, निवासी दिल्ली के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी- अपराध समीक्षा में एसएसपी का कड़ा रूख, आईओ को लगी फटकार

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर खाई में उतरकर चालक को बाहर निकाला। इसके बाद, 108 एंबुलेंस की मदद से चालक को टनकपुर के उप-जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें -  मेडिकल स्टोर की आड़ में नशे का धंधा, SOTF ने किया भंडाफोड़

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है, और उनके आने के बाद पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -  कुमाऊं कमिश्नर की रिपोर्ट के बाद बदला प्लान, सड़क चौड़ीकरण में आई नरमी
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group