उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

दर्दनाक हादसाः अनियंत्रित कार दुर्घटनाग्रस्त, तीन शिक्षकों की मौत

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक और दर्दनाक हादसा टिहरी जिले में हुआ, जहां एक कार गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। रेस्क्यू अभियान अभी भी जारी है।

जानकारी के अनुसार, यह हादसा चंबा-कोटी कॉलोनी रोड पर जाख के पास हुआ। एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में दो पुरुष और एक महिला की मौत हो गई। मृतक ऋषिकेश से आ रहे थे और रास्ते में यह हादसा हो गया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में यूसीसी पर सीएम धामी की बड़ी पहल, विवाह पंजीकरण पूरी तरह मुफ्त

बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए तीनों लोग शिक्षक थे। हादसे के तुरंत बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। कार खाई से लुढ़कते हुए नदी में गिर गई, जिससे कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। 

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड पंचायत चुनाव पर हाईकोर्ट की रोक बरकरार

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार की गति तेज थी, जिससे यह हादसा हुआ। रेस्क्यू अभियान जारी है, और प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।

यह भी पढ़ें -  जिला पंचायत से लेकर बीडीसी तक भाजपा प्रवासी कार्यकर्ता संभालेंगे चुनावी मोर्चा
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group