उत्तराखण्डएक्सीडेंटपिथौरागढ़

दर्दनाक हादसाः पहाड़ी से बोल्डर गिरने से एक मजदूर की मौत, पांच घायल

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में शनिवार की दोपहर एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है। पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में तवाघाट-लिपुलेख सड़क पर  नजंग के समीप पहाड़ी से अचानक गिरे बड़े-बड़े बोल्डरों की चपेट में आकर एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। यह घटना करीब 1:30 बजे उस समय हुई जब सड़क निर्माण कंपनी सारथी के मजदूर चाय पी रहे थे।

यह भी पढ़ें -  पीएम मोदी का दौरा: धामी सरकार को विंटर टूरिज्म को बढ़ावा देने का अहम मंत्र

धारचूला कोतवाली के एसओ बिजेंद्र शाह के अनुसार, इस हादसे में संतोष सिंह (निवासी नौगाड़, दार्चुला) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गणेश सिंह ठकुन्ना गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके अलावा, चौकीदार वीरेंद्र सिंह और दीपक सिंह भी घायल हो गए। राकेश जोशी और सुरेश कुमार को मामूली चोटें आई हैं।

यह भी पढ़ें -  होली पर्व पर 15 मार्च को घोषित किया जाए अवकाश

घटना के बाद पांगला थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और सभी घायलों को धारचूला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। मृतक के शव को भी धारचूला लाया जा रहा है। इस घटना ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है और स्थानीय प्रशासन राहत कार्य में जुटा हुआ है।

यह भी पढ़ें -  भा.ज.पा. किसान मोर्चा अध्यक्ष की सीएम धामी से मुलाकात, किसानों के मुद्दों पर वार्ता
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group