उत्तराखण्डएक्सीडेंटदेहरादून

दर्दनाक हादसाः घर में आग लगने से दादी-पोते की मौत, तीन झुलसे

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में भयावह अग्निकांड हुआ है। शार्ट सर्किट के चलते चमोली जिले के तहसील थराली स्थित गांव पातला (ताल) में एक घर में आग लग गई। जिससे दादी और पोते की जान चली गई। इस भयानक हादसे में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए। 

यह घटना उस समय हुई जब घर के अंदर पांच लोग सो रहे थे। शॉर्ट सर्किट के चलते आग ने तेजी से पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया, और मौके पर ही दादी और पोते की मृत्यु हो गई। अन्य तीन लोग आग की चपेट में आकर झुलस गए और उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड सरकार का अहम फैसला: अब वनकर्मियों को मिलेगा ये फायदा

थराली तहसीलदार अक्षय पंकज ने इस घटना की जानकारी देते हुए कहा कि राजस्व विभाग और पटवारी मौके पर पहुंचे हैं और घटना की जांच की जा रही है। इस हादसे ने गांव में गहरा दुख और शोक का माहौल बना दिया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में बारिश से राहत के आसार,  तीन दिन मौसम साफ रहने की संभावना

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group