उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

हल्द्वानी में घर में पकड़ा अवैध शराब का जखीरा, तस्कर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी में उत्तराखंड एसटीएफ, आबकारी विभाग और पुलिस विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कमलुवागंज गणपति विहार क्षेत्र में एक तस्कर के अवैध नकली शराब के कारोबार का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया और उसके कब्जे से भारी मात्रा में नकली शराब का जखीरा बरामद किया गया। 

अधिकारियों के अनुसार, पकड़े गए तस्कर विशाल मंडल ने किराए के मकान में यह अवैध कारोबार चला रखा था। तस्कर ने इस कारोबार को अत्यधिक सतर्कता से चलाया था, ताकि किसी को इसकी भनक भी न लगे। कार्रवाई के दौरान टीम ने मकान पर छापा मारकर 221 पव्वे नकली देशी शराब “गुलाब ब्रांड” और शराब बनाने के लिए उपयोग होने वाली सामग्री बरामद की। 

यह भी पढ़ें -  डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2025 की तैयारियां पूरी, इस दिन होगी परीक्षा

बताया जा रहा है कि नकली शराब का निर्माण पूरी तरह से सावधानी से किया जा रहा था, ताकि उसकी महक आसपास के इलाकों में न फैले। पकड़े गए तस्कर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। 

यह भी पढ़ें -  दिल दहला देने वाला हादसा: बोलेरो खाई में जाकर हुआ दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत

एसटीएफ, आबकारी विभाग और पुलिस विभाग ने इस संयुक्त अभियान को अवैध शराब कारोबार के खिलाफ एक बड़ी सफलता माना है। अधिकारियों ने कहा कि भविष्य में इस तरह के अभियान जारी रहेंगे, ताकि नकली शराब के निर्माण और बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके।

यह भी पढ़ें -  दिन में धूप, रात में हल्की ठंड — अक्टूबर के अंत तक ऐसा रहेगा मौसम

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group