उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

दुग्ध संघ अध्यक्ष के खिलाफ महिला से दुष्कर्म का मु‌कदमा, पद से हटाने का आदेश

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में महिलाओं के शारीरिक शोषण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इनमें सत्ताधारी दल के नेताओं की संलिप्तता सामने आ रही है। अल्मोड़ा के एक भाजपा नेता के बाद अब लालकुआं के भाजपा नेता और नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा पर एक महिला का शारीरिक शोषण करने का गंभीर आरोप लगा है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसके बाद उन्हें पद से हटाने का आदेश जारी कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में शीतलहर और बर्फबारी से बढ़ी ठंड, जनजीवन प्रभावित

महिला ने शनिवार को तहरीर दी थी, जिसके बाद मुकेश बोरा और उनके ड्राइवर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। एसएसपी पीएन मीणा ने पुष्टि की है कि भाजपा नेता पर शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच चल रही है।

महिला ने हल्द्वानी में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के पास अपनी आपबीती सुनाई और फिर महिला अधिवक्ता के साथ लालकुआं कोतवाली पहुंची। कोतवाली में महिला एसआई ने पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर उनके बयान दर्ज किए।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः सात आईएएस अधिकारियों को मिली सचिव पद पर पदोन्नति

दुष्कर्म के आरोपों के बाद मुकेश बोरा को नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। यह आदेश निबंधक दुग्ध सहकारी समितियां उत्तराखंड, संजय कुमार की ओर से जारी किए गए हैं। इसके साथ ही दुग्ध संघ में एक प्रशासक की नियुक्ति भी की गई है।

यह भी पढ़ें -  नैनीतालः सीओ पद पर प्रोन्नत हुए भवाली कोतवाल
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group