उत्तराखण्डजन-मुद्देसोशलहल्द्वानी

ऑपरेशन मुक्ति अभियान शुरू, बच्चों का कराया जाएगा स्कूलों में दाखिला

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। उत्तराखण्ड पुलिस ने एक मार्च से 1 माह के लिए प्रदेश भर में भिक्षावृत्ति/कूड़ा बीनने/गुब्बारे बेचने आदि कार्यों में लिप्त बच्चों के पुर्नवास हेतु चलाए जा रहे “ऑपरेशन मुक्ति अभियान” के तहत ” एस0एस0पी0 प्रहलाद नारायण मीणा,  के दिशा निर्देशन में एस0पी0सिटी हल्द्वानी/नोडल अधिकारी प्रकाश चन्द्र द्वारा कोतवाली हल्द्वानी में सभी स्टेकहॉल्डरों एवं पुलिस की ऑपरेशन मुक्ति टीम के साथ अभियान की शुरूआत की गयी।

अभियान की थीम– “भिक्षा नही शिक्षा दें“ एक बच्चे को शिक्षित करने में सहायता रखी गई है। एस0पी0सिटी द्वारा सभी टीमों एवं स्टेक हॉल्डर संस्थाओं के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि पूर्व में नैनीताल पुलिस द्वारा अभियान में 150 बच्चों को भिक्षावृत्ति से निकालकर स्कूलों में दाखिला कराकर शिक्षा देने की दिशा में बढ चढकर कार्य किया गया। जिस दिशा में इस वर्ष भी भरसक प्रयास करते हुए सार्थक परिणाम हासिल किये जायें।

यह भी पढ़ें -  अभ्यास कर रहे जवानों का टैंक नदी नदी में गिरा, पांच की मौत

अभियान को 02 चरणों में चलाया जायेगा। प्रथम चरण में 15 मार्च तक भिक्षावृत्ति, कूड़ा बिनने व अन्य कार्यों में लिप्त बच्चों का सत्यापन/चिन्हिकरण कर बच्चों व उनके परिवारों का डाटा तैयार किया जायेगा तथा स्कूलों में दाखिला कराया जायेगा। जबकि द्वितीय चरण 16 से 31 मार्च तक सभी स्कूल/कॉलेज, सार्वजनिक स्थानों, महत्वपूर्ण चौराहों, सिनमाघरों, बस व रेलवे स्टेशनों, धार्मिक स्थानों आदि स्थानों पर बच्चों को भिक्षा न दिये जाने के सम्बन्ध मे रैली, बैनर पोस्टर, नुक्कड नाटक, सोशल मीडिया के  माध्यम से जागरूक किया जायेगा तथा  एन्फोर्समैन्ट की कार्यवाही भी की जायेगा।

यह भी पढ़ें -  मानसून प्रभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर जल्द शुरू काम करें अफसरः डीएम

इसके साथ ही जनपद में बच्चों की सुरक्षा एवं पुर्नवास हेतु स्थापित विभागों एवं एन0जी0ओ0 का सहयोग लेकर  अभियान को सफल बनाया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुआं,  प्रेम राम विश्वकर्मा टीम प्रभारी ऑपरेशन मुक्ति व टीम, धरोहर बाल आश्रय गृह हल्द्वानी, वीरांगना बाल आश्रय गृह हल्द्वानी, हैल्पिन एण्ड फाउण्डेशन व अन्य एन0जी0ओ0 उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- अगले ‌तीन दिन भारी से भारी बारिश का अलर्ट

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24