उत्तरकाशीउत्तराखण्डएक्सीडेंट

उत्तराखंड: यूटिलिटी वाहन के पुल से टकराने से एक की मौत, कई घायल

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार शाम को उत्तरकाशी के मोरी नेटवाड़ सड़क मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा सामने आया। पूजेली खंस्याड़ी जा रहे एक यूटिलिटी वाहन की तेज रफ्तार में पुल की रेलिंग से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन का शीशा टूट गया और उसमें सवार लोग खाई में गिर गए।

यह भी पढ़ें -  ऑपरेशन सिंदूर के बाद उत्तराखंड में सुरक्षा अलर्ट, एजेंसियां सतर्क

इस हादसे में एक नेपाली मूल के व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पांच से छह लोग घायल हो गए। घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद, ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। कुछ घायलों को निजी वाहनों के माध्यम से सीएचसी मोरी भेजा गया।

यह भी पढ़ें -  भाजपा कार्यकर्ताओं ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर मनाया जश्न

इसके साथ ही, 108 एंबुलेंस, पुलिस, एसडीआरएफ और राजस्व विभाग की टीम भी घटनास्थल पर पहुंचने के लिए रवाना हो गई। प्रशासन की टीम ने हादसे में घायल लोगों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है।

What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group