उत्तर प्रदेशक्राइम

अब यहां दी गई धमकी- स्कूलों को बम से उड़ाने का आया ई-मेल

ख़बर शेयर करें -

देशभर के अलग-अलग हिस्सों में दहशत फैलाने के बाद अब उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ के कई स्कूलों में धमकी भरा मेल आया है। कई स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी वाले मेल पहुंचे हैं। विबग्योर स्कूल के बाद एलपीएस की पीजीआई ब्रांच,सेंट मेरी स्कूल कौठौता शाखा को बम से उड़ाने की धमकी मिली। सुबह लखनऊ के विरामखंड स्थित विबग्योर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप मच गया। स्कूल प्रशासन ने छुट्टी कर दी। 

यह भी पढ़ें -  गैंगवार कांड का खुलासा: हल्द्वानी में सात आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

लखनऊ में सबसे पहले गोमतीनगर विबग्योर स्कूल में बम से उड़ाने की सूचना मिली। इसके बाद स्कूल की तुरंत छुट्टी कर दी गई। जो अभिभावक स्कूल छोड़कर घर लौटे थे, तुरंत सूचना मिलने पर भागे भागे स्कूल पहुंचे और अपने बच्चों को लेकर घर आए। स्कूल परिसर को खाली कर दिया गया। बम निरोधक दस्ते की जांच में स्कूल से कुछ नहीं मिला।

यह भी पढ़ें -  दिनदहाड़े प्रेमिका की हत्या, आरोपी प्रेमी गिरफ्तार

विबग्योर के अलावा राजधानी में एलपीएस, सेंट मेरीज स्कूल और जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में इस तरह का धमकी भरा पत्र मिला है। जीडी गोयनका की बसों की चुनाव में ड्यूटी लगने की वजह से बच्चों की आनलाइन पढ़ाई चल रही है। इसलिए स्कूल पहले से ही खाली रहा। सभी स्कूलों में बम निरोधक दस्ते की जांच में कुछ नहीं मिला है। अभी कुछ दिन पहले ऐसी ही धमकी नोएडा के कुछ स्कूलों में भी आई थी।

यह भी पढ़ें -  बाल कलाकारों की अद्भुत प्रस्तुति, 'अकल बड़ी या शेर' नाटक ने बांधा समां
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24