उत्तराखण्डजन-मुद्देदेहरादून

उत्तराखंड में कैंपा के कामों की निगरानी के लिए अब बाहरी संस्था की मदद

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में प्रतिकरात्मक वन रोपण निधि प्रबंधन एवं योजना प्राधिकरण (कैंपा) के कार्यों की निगरानी और सहयोग के लिए अब बाहरी संस्था की मदद ली जाएगी। इसके लिए शासन से अनुमति मिलने के बाद प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। राज्य में कैंपा के तहत लगभग 300 करोड़ रुपये तक के कार्य होते हैं, जिनकी प्रभावी निगरानी के लिए यह कदम उठाया गया है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में नकली दवाओं का जाल! हिमाचल से पकड़ा गया प्रिंटिंग प्रेस मालिक

हाल ही में बजट सत्र के दौरान कैंपा के कार्यों पर आई कैग की रिपोर्ट में कई गंभीर अनियमितताओं का खुलासा हुआ था। रिपोर्ट में कैंपा के कार्यों में मनमानी का जिक्र किया गया था। इसके अलावा, पौधरोपण जैसे कार्यों में खड़ी ढलान जैसे स्थानों का चयन, 10 साल के लिए राशि लेने के बावजूद सिर्फ 5 साल तक देखभाल करने की बातें सामने आई थीं। रिपोर्ट में यह भी आरोप था कि कैंपा की राशि से आईफोन, लैपटॉप और फ्रिज जैसी वस्तुएं खरीदी गईं।

यह भी पढ़ें -  ड्रग्स फ्री उत्तराखंड की ओर कदम: नशीले इंजेक्शन सहित दो तस्कर गिरफ्तार

इन गंभीर आरोपों के बाद विभाग में खलबली मच गई थी और मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था। अब कैंपा के कामों को बेहतर ढंग से करने और निगरानी तंत्र को मजबूत करने के लिए बाहरी संस्था की मदद लेने का निर्णय लिया गया है। यह कदम सुनिश्चित करेगा कि कैंपा के कार्य पारदर्शी और प्रभावी ढंग से संपन्न हों।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंडः धामी मंत्रिमंडल ने लिए पांच अहम निर्णय

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group