ई-चौपाल में उठी समस्याओं के समाधान में लापरवाही बर्दाश्त नहींः सीडीओ
रूद्रपुर। मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा ने शनिवार को जिला कार्यालय से ई-चैपाल के माध्यम से विकासखण्ड सितारगंज के उप तहसील नानकमत्ता के ग्राम सोनखरी कलां की समस्याएं सुनी।
मुख्य विकास अधिकारी ने राजेन्द्र सिंह की मांग पर समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि अटल आवास योजना के अन्तर्गत प्रस्ताव बना कर शीघ्र भेजे। मनोज सिंह ने अवगत कराया कि सिचांई हेतु पानी पर्याप्त मात्रा में नही मिल पा रहा है, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्य कृषि अधिकारी को निर्देश दिये कि सम्बन्धित से वार्ता कर समस्या का तत्काल निस्तारण करना सुनिश्चित करें। शत्रुघन सिंह की मांग पर उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया की शीघ्र जल जीवन मिशन की योजना से लाभार्थियों को आच्छादित करें। शिवशंकर सिंह की गौशाला निमार्ण की मांग पर उन्होने बीडीओ को निर्देश दिये कि मांग को योजना में सम्मिलित करें और पशुपालन विभाग से समन्वय बना के गौशाला का निर्माण सुनिश्चित करें।
कृपाल सिंह की सड़क का डामरीकरण के मांग पर मुख्य विकास अधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि डामरीकरण के बने स्टीमेट को शीघ्र शासन स्तर पर पे्रषित करें ताकि आगे की कार्यवाही और तेजी से पूर्ण हो सके। नरेश सिंह के सोलर बोर की मांग पर उन्होने लघु सिचांई विभाग के अधिकारियों किया की शीघ्र स्थलीय निरीक्षण कर सोलर बोर लगवाना सुनिश्चित करें। हरविन्दर सिंह की पुल निर्माण के मांग पर उन्होने लोनिवि के अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्थलीय निरीक्षण कर स्टीमेट बना के अपने उच्चाधिकारियों को शीघ्र प्रेषित करें जिससे अग्र्रिम कार्यवाही मे तेजी लाई जा सके।
महात्तम सिंह परगांई के सफेद राशन कार्ड की मांग पर मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित पूर्ति निरीक्षक को गांव में तत्काल सर्वे करें ताकि गांव में यदि कोई सक्षम व्यक्ति का सफेद राशन कार्ड हो तो उसके स्थान पर पात्र व्यक्तियों का सफेद राशन कार्ड बनवायें। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो भी समस्या ई-समाधान चैपाल में आयी है उसे प्राथमिकता के अधार पर शीघ्र समाधान कराना सुनिश्चित करें, जिससे की किसी को भी छोटी-छोटी समस्याओं के लिये अनावश्यक ईधर-उधर चक्कर न लगाना पड़े। ई-चैपाल में मुख्य कृषि अधिकारी एके वर्मा, उपजिलाधिकारी तुषार सैनी सहित सम्बन्धित अधिकारी वर्चुअल के माध्यम से जुड़े थे।