उत्तराखण्डउधमसिंह नगरक्राइम

बंदरों को जहर देकर मौत के घाट उतारने वाले नौ गिरफ्तार, अपराधिक इतिहास खंगाल रही पुलिस

ख़बर शेयर करें -

काशीपुर। बंदरों की मौत मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। इस मामले में 9 अभियुक्तों को  गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आरोपियों का अपराधिक इतिहास खंगाल रही है। जरूरत पड़ने पर सभी पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई भी की जाएगी।

थाना आईटीआई में सूचना प्राप्त हुई कि जैतपुर घोसी में आम के बाग में देखरेख करने वालों द्वारा बन्दरो को जहर देकर मार दिया गया है, जिससे आसपास के लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है। सूचना पर थाना आईटीआई पुलिस बल तत्काल घटनास्थल पर पहुँचा तो घटनास्थल पर आस-पास के लोगों की काफी भीड़ एकत्रित थी। आम के बाग में जाकर तलाश करने पर आम के पेड़ों व झाड़ियों के नीचे से 07 वन्य जीवों (बंदरों) के शव बरामद हुए ।

यह भी पढ़ें -  दर्दनाक हादसा: तीन युवक ट्रक की चपेट में आए, एक की मौत

वन्य जीवों (बंदरों) के मृत शवों को कब्जे पुलिस में लेकर तत्काल पोस्टमार्टम हेतु राजकीय पशु चिकित्सालय काशीपुर भिजवाकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गयी। घटनाक्रम के सम्बन्ध में थाना आईटीआई में एफआईआर नं0 153/23 धारा 295(क) आईपीसी व 11(ठ) पशु क्रूरता अधिनियम एवं 9/51 वन्य जीव जन्तु संरक्षण अधिनियम बनाम जान मौहम्मद आदि उपरोक्त 09 नफर पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें -  सोशल मीडिया से शुरू हुई दोस्ती, ₹50 लाख की ठगी में बदली! STF की बड़ी कार्रवाई

गिरफ्तार अभियुक्त
1. छोटे खाँ पुत्र ताहिर खाँ निवासी दुन्का ,
2.इमरान पुत्र इकरार निवासी दुन्का ,
3.अफजाल पुत्र नवी हसन निवासी दुन्का ,
4.अनवार पुत्र हमीद निवासी दुन्का, 

5.इकरार शाह पुत्र अबरार शाह निवासी दुन्का,
6.नदीम पुत्र वकील अहमद निवासी दुन्का
7.मुबारिक पुत्र जमील अहमद निवासी दुन्का
8.मौहम्मद पुत्र शेर मौहम्मद निवासी दुनका
9.इमामउद्दीन पुत्र सफी अहमद निवासी चचैट , 

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी खाली प्लाट में मिला युवक का शव, फैली सनसनी

अभियुक्तगण को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24