उत्तराखण्डडवलपमेंटनैनीताल

नैना देवी मंदिर का नया रूप जल्द! 80% काम पूरा, डीएम ने बढ़ाया दबाव

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के नैनीताल में जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने जिला कार्यालय सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में चल रही महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कार्यों में तेज़ी लाने और तय समयसीमा में निर्माण पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बैठक में जमरानी बांध परियोजना, भवाली–सेनेटोरियम–कैंचीधाम बाईपास सड़क, तथा मानस खंड मंदिर माला योजना के तहत नैना देवी मंदिर परिसर में चल रहे सौंदर्यीकरण कार्यों की समीक्षा की गई।

समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने टनल निर्माण, भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास, मुआवजा वितरण, नहरों एवं गूलों के सुधार, विद्युत लाइन बिछाने और अमृतपुर कैलाश द्वार से परियोजना स्थल तक सड़क सुधार कार्यों की प्रगति पर जानकारी ली।
महाप्रबंधक महेश खरे ने बताया कि 800 मीटर टनल निर्माण पूरा हो चुका है और शेष कार्य तेजी से चल रहा है।
डीएम ने अधिकारियों को प्रतिदिन प्रगति की मॉनिटरिंग करने और जून 2029 तक परियोजना पूर्ण करने के निर्देश दिए। प्रभावित परिवारों के पुनर्वास और कॉलोनी निर्माण को भी प्राथमिकता के साथ तेज़ करने के आदेश दिए गए।
इसके साथ ही 8 किलोमीटर सड़क को 15 दिनों में डामरीकरण करने और 32 केवी विद्युत लाइन में चल रहे स्थानीय विवाद को तुरंत हल करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें -  अवैध निर्माण पर प्रशासन सख्त: दरगाह जेसीबी से ध्वस्त, भारी पुलिस बल तैनात

डीएम ने 18.02 किमी लंबे मार्ग पर 8 किलोमीटर डामरीकरण तथा कटिंग कार्य की स्थिति की समीक्षा की। शेष मार्ग में पुल, सुरक्षा दीवार और स्कवर निर्माण के लिए अधिशासी अभियंता को शासन से शीघ्र स्वीकृति लेने को कहा गया।

यह भी पढ़ें -  भारत में रहकर रचा नया जीवनः उत्तराखंड में पकड़ा गया विदेशी जालसाजों का खेल

मानस खंड मंदिर माला योजना के तहत नैना देवी मंदिर क्षेत्र में चल रहे कार्यों—चौराहों का सौंदर्यीकरण, पार्किंग, पैदल पुल और श्रद्धालुओं के लिए पाथवे निर्माण—की समीक्षा की गई। 11 करोड़ रुपये की लागत से हो रहे कार्यों का 80 प्रतिशत हिस्सा पूरा हो चुका है।

जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर क्षतिग्रस्त सड़कों की तुरंत मरम्मत, भवाली बाईपास पर मोटर पुल निर्माण में तेजी, तथा सेनेटोरियम–भीमताल बाईपास और पदमपुरी–धानाचुली सड़क मार्ग को सुधारने के निर्देश भी दिए।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड का स्वर्णिम अवसर: पीएम मोदी इस दिन करेंगे ऐतिहासिक दौरा

बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) विवेक राय, जमरानी बांध परियोजना के महाप्रबंधक महेश खरे, उप महाप्रबंधक ललित कुमार, अभय पंत, अधिशासी अभियंता रत्नेश कुमार सहित कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group