उत्तराखण्डतबादलाहल्द्वानी

नए प्रभारी, नई टीम: एसएसपी ने पुलिस विभाग में किया स्ट्रक्चरल बदलाव

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के नैनीताल जिले में एसएसपी मंजूनाथ टी.सी. (IPS) ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए अपनी नई टीम का गठन शुरू कर दिया है। इस क्रम में कई निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों के स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से किए गए हैं।

आदेश के अनुसार, निरीक्षक विजय सिंह मेहता को साइबर सेल/ANTF से हटाकर वाचक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। वहीं निरीक्षक गणेश सिंह मनोला को सीसीटीएनएस से हटाकर प्रभारी साइबर सेल/ANTF की जिम्मेदारी दी गई है। निरीक्षक पूरन राम आगरी को वाचक पद से स्थानांतरित कर प्रभारी सीसीटीएनएस नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें -  लालकुआं विधायक की पहल से खनन क्षेत्र में बदलाव, वाहन स्वामियों को जल्द मिलेगी राहत

इसके अतिरिक्त, उप निरीक्षक राजवीर सिंह नेगी को पुलिस लाइन नैनीताल से हटाकर चौकी बेलपड़ाव, थाना कालाढूंगी का प्रभारी बनाया गया है। इस नई व्यवस्था के तहत जिले की पुलिस कार्यप्रणाली में तेजी और बेहतर समन्वय की उम्मीद जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में अगले 24 घंटे में मौसम बदलेगा, कई इलाकों में येलो अलर्ट जारी
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group