उत्तराखण्डक्राइमहल्द्वानी

युवाओं को बेच रहे थे नशा, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार, स्मैक बरामद

ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। पुलिस ने नशे के दो और सौदागरों को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से भारी मात्रा में स्मैक बरामद की गई है। तस्करों को कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।

एसएसपी पंकज भट्ट के निर्देशों पर पुलिस नशे के खिलाफ लगातार अभियान छेड़े हुए है। इस अभियान के तहत बीती रात बनभूनपुरा थाना पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि पकड़े गये तस्कर हरप्रीत सिंह उर्फ बुन्दा पुत्र मनमोहन सिंह R/O दुर्गा कालोनी, टी.आर.वी. स्कूल वाली गली गौजाजाली थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र- 43 वर्ष के कब्जे से 7.50 ग्राम स्मैक व दूसरे स्मैक तस्कर मौ0 कमर उर्फ कमरू S/O अब्दुल रज्जाक R/O नई बस्ती ठोकर वार्ड न0- 26 थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र—45 वर्ष के कब्जे से 8.45 ग्राम स्मैक दोनो के कब्जे से कुल 15.95 ग्राम स्मैक की तस्करी करते हुए हिमालया स्कूल के पीछे ट्रान्सफार्मर के पास गौजाजाली बनभूलपुरा गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री धामी ने किया माँ पूर्णागिरि मंदिर के जीर्णोद्धार का शिलान्यास

  जिनके विरुद्ध थाना बनभूलपुरा पर मुकदमा एफ.आई.आर. नं0-120/2023, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया हैं। पुलिस की तफ्तीश से ज्ञात हुआ कि अभियुक्त हरप्रीत सिह, उर्फ बुन्दा पूर्व में भी स्मैक की तस्करी करते हुए जेल जा चुका हैं। 

यह भी पढ़ें -  भराड़ीसैंण क्षेत्र में सड़क और हवाई कनेक्टिविटी को सुधारने का प्रयासः धामी

 पुलिस टीम में⤵️ 

1-थानाध्यक्ष वनभूलपुरा श्री नीरज भाकुनी

2. उ0नि0 शंकर नयाल  

3-कानि0 868 ना0पु0 मुन्ना सिह, 

4- कानि0649 ना0पु0 दिलशाद अहमद शामिल।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group

Daleep Singh Gariya

संपादक - देवभूमि 24