उत्तराखण्डनैनीतालराजनीति

नैनीताल: गांधी की मूर्ति शिफ्ट करने के खिलाफ कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन

ख़बर शेयर करें -

नैनीताल के तल्लीताल चौराहे पर गांधी की मूर्ति के स्थानांतरण को लेकर कांग्रेसियों का विरोध तेज़ हो गया है। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जिला प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और गांधी की मूर्ति को वहां से हटाने का विरोध किया। यह विवाद तब और गहरा गया, जब लोनिवि (लोक निर्माण विभाग) ने तल्लीताल चौराहे पर चौड़ीकरण कार्य शुरू किया, जिसके चलते गांधी की मूर्ति के पास दीवार बनाई जा रही है।

यह भी पढ़ें -  छोलिया नृत्य के बीच ग्रामीण हिमालयन हाट का हुआ शुभारंभ

बीते शनिवार को, राज्य आंदोलनकारी और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुन्नी तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस निर्माण कार्य का विरोध किया। उन्होंने गांधी की मूर्ति के समीप हो रहे दीवार निर्माण को रोका और इसे तत्काल हटाने की मांग की। इसके बाद, कांग्रेसियों ने सोमवार को तल्लीताल डांठ चौराहे पर एकत्रित होकर जिला प्रशासन के खिलाफ कड़ा विरोध जताया और चेतावनी दी कि गांधी की मूर्ति को वहां से हटा दिया गया, तो वे चौराहे में किए गए सभी निर्माण कार्य को तोड़ देंगे।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- किशोर पर तीन साल की बच्ची से अश्लीलता का आरोप

इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल, जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस खष्टी बिष्ट, अधिवक्ता सूरज पांडे, पूर्व पालिका अध्यक्ष मुकेश जोशी, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. सरस्वती खेतवाल, कमला कुंजवाल, महिला कांग्रेस की नगर अध्यक्ष भावना भट्ट, लीला बोरा, रमेश पांडे, शाकिर अली, अधिवक्ता दीपक रूवाली, मोहन कांडपाल, बंटू आर्य, राजेन्द्र ब्यास, वीरेंद्र, दिनेश उपाध्याय, सावित्री सनवाल, माया चिलवाल, प्रो उमा भट्ट, अमन जाटव, पीयूष, महेंद्र शुभम समेत कई प्रमुख कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता शामिल थे। 

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड- मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
What’s your Reaction?
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group