उत्तराखण्डडवलपमेंटहल्द्वानी

हल्द्वानी में बनेगा आधुनिक महिला पुनर्वास केंद्र, मंत्री रेखा आर्या ने किया निरीक्षण

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड की महिला कल्याण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने बुधवार को हल्द्वानी में निर्माणाधीन राजकीय महिला कल्याण एवं पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान मंत्री रेखा आर्या ने संबंधित अधिकारियों और कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों से निर्माण कार्य की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए।

यह भी पढ़ें -  छात्रसंघ चुनाव से पहले हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में तनाव, दो गुटों में झड़प

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि पुराने, जीर्ण-शीर्ण भवन के स्थान पर नए भवन के निर्माण के लिए सरकार द्वारा 8 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। नया केंद्र आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा, जिसमें प्रशिक्षण कक्ष, योग कक्ष, मनोरंजन कक्ष और परामर्श कक्ष शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें -  आईएएस ललित मोहन रयाल ने थामी नैनीताल की कमान, सिस्टम में दिखेगा असर

इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी वर्षा आर्या, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group