उत्तराखण्डक्राइमदेहरादून

नौकरी के नाम पर युवक से लाखों ठगे, पुलिस ने दबोची शातिर महिला

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक से 30 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में पौड़ी जिले की कोटद्वार पुलिस ने चौथे आरोपी को गिरफ्तार किया है। पहले ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अब, पुलिस ने ठगी में शामिल एक महिला आरोपी को झारखंड से गिरफ्तार किया है, जिसे ट्रांजिट रिमांड पर कोटद्वार लाया गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानीः रिश्वत लेते रजिस्ट्रार कानूनगो रंगे हाथ गिरफ्तार

यह मामला 8 सितंबर 2024 का है, जब कोटद्वार के निवासी मयंक नेगी ने कोटद्वार कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। मयंक ने बताया कि सतीश कुमार और राजकुमार बनर्जी उर्फ सुब्रुतो, जो दिल्ली के निवासी हैं, ने उसे ईस्टर्न रेलवे में ‘ग्रुप C’ की सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर फर्जी नियुक्ति पत्र और रेलवे का आई कार्ड दिया। इसके बदले उनसे 30 लाख 70 हजार 550 रुपये ठग लिए।

यह भी पढ़ें -  होली पर्व पर 15 मार्च को घोषित किया जाए अवकाश

इस शिकायत के आधार पर कोटद्वार पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू की। 23 नवंबर 2024 को पुलिस ने मुख्य आरोपी सतीश कुमार को दिल्ली से गिरफ्तार किया। 

इसके बाद 1 दिसंबर 2024 को सुभब्रत रॉय को कोलकाता से, और 28 दिसंबर 2024 को छोटू पासवान को झारखंड के धनबाद स्थित प्रभु चौक पुटकी से गिरफ्तार किया गया। चौथे आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब मामले की पूरी जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड सरकार के तीन साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री ने की कई घोषणाएं
What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Join WhatsApp Group